रेलवे पुलिस कर्मचारी का जुल्म : बेटी होने पर पत्नी को जूतों से मारी ठोकर, लात-मुक्कों से बुरी तरह पीटा

रेलवे पुलिस कर्मचारी का जुल्म : बेटी होने पर पत्नी को जूतों से मारी ठोकर, लात-मुक्कों से बुरी तरह पीटा
X
पीड़िता ने बताया कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंध हैं और वह उसे रास्ते से हटा कर दूसरी शादी करना चाहता है। थाना गोहाना सदर पुलिस ने सिपाही सुधीर सिंह और उसकी मां संतोष के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत)

रेलवे पुलिस के कर्मचारी ने वर्दी की धौंस दिखाकर अपनी पत्नी को जूतों से ठोकर मारी और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। विवाहिता का आरोप है कि चूंकि उसकी कोख से दोनों बेटियां पैदा हुई, इस वजह से उसे प्रताड़ित आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए विवश किया जा रहा है। पति के दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंध हैं और वह उसे रास्ते से हटा कर दूसरी शादी करना चाहता है। थाना गोहाना सदर पुलिस ने सिपाही सुधीर सिंह और उसकी मां संतोष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

गोहाना के गांव आंवली निवासी प्रमिला ने पुलिस को की शिकायत में कहा कि उसकी शादी 27 नवंबर 2009 को पानीपत जिले के समालखा तहसील के गांव भापरा के सुधीर सिंह के साथ हुई थी। सुधीर रेलवे पुलिस में कार्यरत है। महिला का आरोप है कि उसका पति सुधीर सिंह उसे कई बार लाठी-डंडों से पीट कर घर से बाहर निकाल चुका है। वह कहता है कि मैं तुझे नहीं रखूंगा, मुझे तुम पंसद नहीं हो। दूसरी शादी करूंगा। प्रमिला का आरोप है कि उसके पति के अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध हैं। जांच अधिकारी एएसआई संतोष ने कहा कि आंवली की महिला संतोष ने कई गंभीर आरोप पति व सास पर लगाए हैं। पुलिस ने सुधीर व संतोष के खिलाफ धारा 498ए, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की जांच चल रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Tags

Next Story