सात घंटे से बाधित नरवाना का रेलवे रोड : बरसाती पानी निकासी की मांग को लेकर दुकानदारों ने लगाया जाम

सात घंटे से बाधित नरवाना का रेलवे रोड : बरसाती पानी निकासी की मांग को लेकर दुकानदारों ने लगाया जाम
X
दुकानदारों ने बताया कि पिछले दस दिनों से उनका कारोबार सड़क पर बरसाती पानी खडा रहने से चौपट हो चुका है। सीवरेज सिस्टम पहले से ही ठप है। ग्राहकों के मार्ग पर न आने के कारण उनकी रोजी रोटी पर खतरा मंडराने लगा है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

रेलवे रोड नरवाना से बरसाती पानी की निकासी न होने से खफा दुकानदारों ने जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइन मौके पर पहुंच गए और बरसाती पानी निकासी का कार्य शुरु कर दिया लेकिन कुछ लोगों के विरोध के चलते पानी निकासी का कार्य बंद कर दिया गया। जिसके बाद से दुकानदारों ने अवरोधक डालकर मार्ग को बंद कर दिया। सात घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे रोड नरवाना के दुकानदारों का शनिवार को सुबह उस समय धैर्य जवाब दे गया जब सड़क बरसाती पानी से लबालब हो गई। गुस्साए दुकानदारों ने अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। दुकानदारों ने बताया कि पिछले दस दिनों से उनका कारोबार सड़क पर बरसाती पानी खडा रहने से चौपट हो चुका है। सीवरेज सिस्टम पहले से ही ठप है। ग्राहकों के मार्ग पर न आने के कारण उनकी रोजी रोटी पर खतरा मंडराने लगा है।

दुकानदारों के बिफरने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुकानदार मार्ग से पानी निकासी की मांग पर अडे रहे, आखिरकार जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइन विनोद सिंगरोहा दुकानदारों के बीच पहुंचे और पम्प सैट लगवा पानी निकासी का कार्य शुरू करवा दिया। इसी दौरान एक पार्षद के नेतृत्व में कुछ लोग पहुंचे और पानी निकासी के कार्य को रूकवा दिया।

लोगों का कहना था कि पानी निकासी तालाब में की जा रही है। जिसके चलते तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसने लगा है। जनस्वास्थ्य विभाग बरसाती पानी की निकासी तालाब की बजाए दूसरे माध्यमों से करें। समस्या के ज्यों का त्यों बने रहने के चलते दुकानदारों ने भी जाम को जारी रखा। सात घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Tags

Next Story