फाइनेंसर से परेशान रेलवे कर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

फाइनेंसर से परेशान रेलवे कर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
X
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित फाइनेंसर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। जगाधरी वर्कशॉप रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई ने एक फाइनेंसर पर पैसों के लेनदेन को लेकर उसके भाई के साथ मारपीट करने तथा खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित फाइनेंसर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई डॉ. रमेश ने बताया कि उसका भाई विष्णु नगर निवासी विजय कुमार (53) उत्तर रेलवे जगाधरी वर्कशॉप की विल शॉप में कर्मचारी था। उसके भाई का वर्कशॉप के फाइनेंसर बॉबी के साथ रुपयों का लेनदेन था। जिसके चलते एक अप्रैल की रात को फाइनेंसर और उसके साथियों ने उसके भाई को हीरा पेट्रोल पंप के पास बुलाया। इस दौरान आरोपित ने अपने साथियों के साथ उसके उसके भाई को बेरहमी से पीटा। उसके भतीजे ने उसे इसकी सूचना दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को वहां से घर लेकर पहुंचा। उसने बताया कि तभी से उसका भाई परेशान था। उसने बताया कि आरोपितों से परेशान होकर उसके भाई ने जगाधरी वर्कशॉप रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित फाइनेंसर बॉबी के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

क्या कहते हैं जीआरपी थाना प्रभारी

जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिवार वालों ने फाइनेंसर बॉबी पर उसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story