लॉकडाउन के दौरान बंद की गईं छह ट्रेनों का संचालन करना भूला रेलवे, यात्री हो रहे परेशान

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
लॉकडाउन के दौरान रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने महेंद्रगढ़ रूट की करीब छह गाडि़यां बंद कर दी थी, इन्हें पुन: अभी तक नहीं चलाया गया है। जबकि पूरे देशभर में लगभग सभी रेल गाड़ियों का संचालन शुरू हो चुका है।
केंद्र सरकार ने भी रेलवे विभाग को पत्र जारी कर देशभर में लॉकडाउन के दौरान बंद की गई गाडि़यों का दोबारा संचालन करने का आदेश दे चुकी है। फिर भी रेलवे बोर्ड नई दिल्ली व जयपुर जोन ने महेंद्रगढ़ रूट की लॉकडाउन के दौरान बंद की गई छह गाड़ियों का संचालन करने में अपनी रूचि नहीं दिखा रहा है। इन रेल गाडि़यों के संचालन के लिए क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, जयपुर जोन व बीकानेर मंडल के उच्च अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भेज चुके है।
बता दे कि रेलवे बोर्ड ने लॉकडाउन के दौरान महेंद्रगढ़ रूट की दिल्ली-हिसार, हिसार-दिल्ली, हिसार-रेवाड़ी, रेवाड़ी-हिसार, सीकर-रेवाड़ी व रेवाड़ी सीकर की गाड़ी बंद की थी। यह सभी गाड़िया पैसेंजर है। यह गाड़ी महेंद्रगढ़ रूट पर दिन के समय आवगमन करती थी। जिससे दक्षिण हरियाणा व राजस्थान क्षेत्र के यात्रियों को यातायात में पूरा लाभ मिलता था। वहीं महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव भी नहीं हो रहा है। जिसमें हावड़ा-बीकानेर-दुरंतों, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला व हावड़ा-बाडमेर गाड़ी शामिल है। जिससे महेंद्रगढ़ क्षेत्र के व्यापारियों व विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन तीन गाड़ियों का ठहराव राजस्थान राज्य में छोटे-छोटे स्टेशनों पर होता है, लेकिन महेंद्रगढ़ जिले का स्टेशन होते हुए भी और राजस्थान के स्टेशनों से ज्यादा इनकम के बाद उच्च अधिकारी तीन गाड़ियों का ठहराव महेंद्रगढ़ स्टेशन पर नहीं करवा रहे है।
क्या कहते है दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष
दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने कहा कि रेलवे के उच्च अधिकारियों की तानाशाही, हठधर्मिता, क्षेत्र के साथ भेदभाव रखते हुए क्षेत्र से ऐसा ही कई सालों से व्यवहार करते है। रेलवे के अधिकारियों की खामियां महेंद्रगढ़ जिले व दक्षिण हरियाणा की जनता को भुगतनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारी अपनी प्रमोशन के चक्कर में कागजों में झूठी घोषणा करके वाह-वाही लूटते है। जिससे इस रूट के यात्रियों को न तो नई रेल सेवा मिल रही और न ही रेल का विस्तार, ठहराव। इसके अलावा बंद पड़ी गाड़ियां का संचालन नहीं हो पा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS