रेलवे ने दी बड़ी राहत : सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य टिकट से सफर कर सकेंगे यात्री

रेलवे ने दी बड़ी राहत : सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य टिकट से सफर कर सकेंगे यात्री
X
भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे के इस कदम से हजारों लोगों को राहत मिली है।

बहादुरगढ। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब यात्री दिल्ली-रोहतक रूट पर चलने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस गाड़ियों में सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे के इस कदम से रोहतक और बहादुरगढ़ के हजारों लोगों को राहत मिली है। इस फैसले पर यात्रियों ने खुशी जताई है।

दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने बताया कि कोरोना काल में रेलों का परिचालन प्रभावित हो गया था। जैसे-तैसे रेलगाड़ियां ट्रैक पर तो लौट गई थी लेकिन सुबह के वक्त दिल्ली से रोहतक के लिए सवारी गाड़ी पर्याप्त नहीं थी। सुबह से दोपहर तक छह घंटे के अंतराल में एक ही गाड़ी थी। बहादुरगढ़ के सैकड़ों लोग रोहतक जाते हैं। एक्सप्रेस गाड़ियों में जनरल टिकट मान्य नहीं थी इसलिए यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

इस संबंध में समिति ने रेलवे को पत्र लिखा था। उनकी मांग पर रेलवे के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। अवध आसाम, दैनिक सुपरफास्ट, बीकानेर-हरिद्वार, कालिंदी एक्सप्रेस, नांदेड़, 12486, गोरखधाम एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला व सुपरफास्ट व एक्सप्रेस आदि रेलगाड़ियों में यात्री सामान्य टिकट पर यात्रा कर पाएंगे। शुक्रवार को यह सुविधा जारी कर दी गई है। सतपाल हाडा ने बताया कि ये सभी गाड़ियां सुबह के वक्त दिल्ली से रोहतक की तरफ जाती हैं। निश्चित ही रेलवे के इस कदम से काफी यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Tags

Next Story