Indian Railway : रेलवे ने कम किए प्लेटफार्म टिकट के रेट, अब 30 की जगह देने होंगे मात्र इतने रुपये

हरिभूमि न्यूज. जींद
रेलवे विभाग ( Indian Railway ) द्वारा रेलगाड़ियों ( Train ) का परिचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे प्लेटफार्म पर आने वाले लोगों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। जिसके चलते रेलवे विभाग ने प्लेटफार्म टिकट ( platform ticket ) के रेट कम कर दिए हैं। पहले जहां प्लेटफार्म टिकट टिकट लेने के लिए यात्रियों के परिजनों सहित आमजन को 30 रुपये देने पड़ते थे। अब प्लेटफार्म टिकट के लिए सिर्फ 10 रुपये ही देने होंगे। रेलवे ने तुरंत प्रभाव से व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बढ़ते कोरोना संक्रमण ( Corona Virus ) और यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने लगभग छह महीने पहले अप्रैल माह में प्लेटफार्म टिकट के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी थी। हालांकि प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हुई थी लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्टेशन पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर लगाम लगाने के मकसद से ही प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए थे। अब रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए प्लेटाफार्म टिकट के रेट कम करते हुए दस रुपये सुनिश्चित किए हैं।
जींद जंक्शन पर हो रहा 30 से 35 ट्रेनों का परिचालन
मौजूदा समय में जींद रेलवे जंक्शन से 30 से 35 ट्रेनों का परिचालन व ठहराव रेलवे द्वारा किया जा रहा है। इस कारण पहले के मुकाबले अब यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। पहले जहां रोजाना स्टेशन पर 200 से 300 यात्री आते थे। वहीं अब रोजाना दो से तीन हजार यात्री स्टेशन पर आ रहे हैं। अगर प्लेटफार्म टिकट बिक्री की बात करें तो रोजाना 30 से 40 प्लेटफार्म टिकट भी काटे जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि सभी सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए प्लेटफार्म टिकट के रेट 30 रुपये से घटाकर अब 10 रुपये किए गए हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS