NEET Exam : नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने उठाया ऐसा कदम, हो रही तारीफ

नीट 2022 परीक्षा में परीक्षार्थियों और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से करीब 20 रेलगाड़ियों में साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं। रेलवे के इस फैसले की सराहना हो रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि ने बताया कि ट्रेनों में डिब्बों की यह अस्थाई बढ़ोतरी 17 जुलाई को नीट परीक्षा को लेकर की गई है।
जिसमें 15 से 17 जुलाई तक गाड़ी संख्या 19711 में जयपुर-भोपाल के मध्य एक साधारण श्रेणी डिब्बा, 16 से 18 जुलाई तक गाड़ी संख्या 19712 में भोपाल-जयपुर के मध्य एक डिब्बा, 16 से 19 जुलाई तक गाड़ी संख्या 22977/22978 में जयपुर-जोधपुर-जयपुर के मध्य एक डिब्बा,15 से 18 जुलाई तक गाड़ी संख्या 09721/09722 जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर के मध्य एक डिब्बा, 15 से 18 जुलाई तक गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी के मध्य दो डिब्बे साधारण श्रेणी, 15 से 18 जुलाई तक गाड़ी संख्या 19735/19736 जयपुर-मारवाड जंक्शन-जयपुर के मध्य एक डिब्बा बढ़ाया गया है।
इनके अतिरिक्त 16 से 19 जुलाई गाड़ी संख्या 19721/19722 जयपुर-बयाना-जयपुर में एक डिब्बा, 15 से 17 जुलाई गाड़ी संख्या 09705 जयपुर-सादुलपुर में एक डिब्बा, 16 से 18 जुलाई गाड़ी संख्या 09706 सादुलपुर-जयपुर में एक डिब्बा, 15 व 16 जुलाई को गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर-रेवाडी में एक डिब्बा, 17 व 18 जुलाई को गाड़ी संख्या 14824 रेवाडी-जोधपुर में एक डिब्बा, 15 व 16 जुलाई को गाड़ी संख्या 04836 रेवाडी-हिसार में एक डिब्बा, 17 व 18 जुलाई को गाड़ी संख्या 04835 हिसार-रेवाडी में एक डिब्बा तथा 16 व 17 को गाड़ी संख्या 14825/14826 हिसार-जयपुर-हिसार में एक साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS