हरिद्वार महाकुंभ को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाईं

हरिद्वार महाकुंभ को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाईं
X
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09565/09566, ओखा-देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09565, ओखा-देहरादून स्पेशल रेलसेवा 15 जनवरी शुक्रवार से अग्रिम आदेशों तक ओखा से 10 बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून 19.45 बजे आगमन करेगी।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

हरिद्वार महाकुंभ 2021 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है। तथा 1 रेलसेवा का विस्तार योग नगरी ऋषिकेष तक किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09565/09566, ओखा-देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09565, ओखा-देहरादून स्पेशल रेलसेवा 15 जनवरी शुक्रवार से अग्रिम आदेशों तक ओखा से 10 बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून 19.45 बजे आगमन करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09566, देहरादून-ओखा स्पेशल रेलसेवा 17 जनवरी रविवार से अग्रिम आदेशों तक देहरादून से 05.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 2 बजे ओखा पहुंचेगी। यह रेल वाया द्वारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली-सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबू रोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रेलसेवा 11 जनवरी सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अहमदाबाद से 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन योग नगरी ऋषिकेश 12.30 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा 12 जनवरी मंगलवार से अग्रिम आदेशों तक योगनगरी ऋषिकेश से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

Tags

Next Story