दीपावली पर्व पर रेलवे ने शुरू की बरेली-भुज-बरेली ट्रेन

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। रेलवे द्वारा दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली-भुज-बरेली त्योहार स्पेशल रेलगाडि़यों का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन पूर्णतया आरक्षित होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल (Sunil Beniwal) के अनुसार गाड़ी संख्या 04321, बरेली-भुज त्योहार स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक (21 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बरेली से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे भुज पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04322, भुज-बरेली त्योहार स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 28 अक्टूबर से दो दिसंबर तक (21 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को भुज से शाम 5:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला जं., हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुरुग्राम, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जंक्शन, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर जं., डीसा, भीलडी, दीओदर, राधनपुर, संतलपुर, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04322 भुज-बरेली त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी, वहीं गाड़ी संख्या 04321, बरेली- भुज त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस मालाखेड़ा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04311, बरेली-भुज त्योहार स्पेशल (सप्ताह में 3 दिन) 27 अक्टूबर से एक दिसंबर तक (16 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को बरेली से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भुज पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS