Rain In Haryana : हरियाणा में बाढ़ जैसे हालात, छह जिलों में रेड अलर्ट जारी, तस्वीरों में देखें कहां कितना पानी

Rain In Haryana : हरियाणा में बाढ़ जैसे हालात, छह जिलों में रेड अलर्ट जारी,  तस्वीरों में देखें कहां कितना पानी
X
प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। इस बारिश से कई जगह नुकसान हुआ है। आसमानी बिजली गिरने से पशुुओं के मरने के भी समाचार हैं।

हरियाणा में सोमवार को हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलाें में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। शहरों और गांवों में घरों में भी पानी घुस गया है। सड़कों पर भी कई फीट तक पानी खड़ा है। अंडरपास भी पानी से भर गए हैं। कई जगह सड़कें भी धंस गई हैं। हांलाकि फसलों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित होगी। प्रदेश में 13 जुलाई को मानसून की पहली बारिश हुई थी। इसके बाद 15 जुलाई तक रह-रहकर कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई थी। अनुमान है कि अगले 48 घंटों में और भी भारी बारिश हो सकती है। इस बारिश से प्रदेश में कई जगह नुकसान हुआ है। आसमानी बिजली गिरने से पशुुओं के मरने के भी समाचार हैं।

छहः जिलों में रेड अलर्ट

प्रदेश में भारी बारिश को लेकर छहः जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आने वाले चौबीस घटों में इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है। इनमें चरखी दादरी, सोनीपत और रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाडी शामिल हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा के 6 जिलों में अगले 24 घंटों में 200 एमएम से ज्यादा बारिश होने की संभावना हैं। सोमवार की सुबह बारिश की शुरुआत हुई और झमाझम पानी बरसता लेकर मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 48 घंटों तक बारिश रुक रुक कर जारी रहेगी।

जींद में बारिश के पानी में फसी रोडवेज बस।

कितना नुकसान हुआ

कनीना। ढाणा गांव में आसमानी बिजली गिरने से किसान राजपाल की भैंस की मौत हो गई।

नारनौल। सिहमा खंड के गांव खामपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खामपुरा में एक पशुपालक के तीन पशुओं की मौत हो गई।

कैथल । गांव बदनारा में पीछे से आ रहे बारिश के पानी से लगभग 250 एकड़ में खड़ी धान की फसल डूब चुकी है और किसानों को हजारों रुपये प्रति एकड़ का नुकसान हो रहा है। सबसे अधिक मार उन किसानों पर पड़ रही है, जिन्होंने ठेके पर जमीन लेकर धान रोपाई की थी, अब उन्हें भय है कि मौसम अगर नहीं खुलता है तो महीनाभर तक पानी खेतों से नहीं सुख पाएगा।

महेंद्रगढ़। गांव भागड़ाना निवासी प्रदीप पुत्र बिरेंद्र सिंह के घर की छत पर रविवार की शाम तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से मकान के पोर्च की दीवारों में कुछ दरारें आ गई। वहीं पिल्लर के एक हिस्से का थोड़ा कंक्रीट टूटकर नीचे गिर गया।

अंबाला में सड़क पर जमा बरसाती पानी में तैरते लोग।

जलमग्र हुए गुरुग्राम में सड़क पर फंसी कार।

झज्जर में बाढ जैसे हालात।

नारनौल में गांव खामपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक पशुपालक की तीन भैंसों की मौत हो गई।

कश्मीर की वादियों से रेवाड़ी में बहे झरने।










Tags

Next Story