Weather Update : बारिश ने करवाया गुलाबी ठंड का एहसास, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, अभी परिवर्तनशील रहेगा मौसम

Weather Update : बारिश ने करवाया गुलाबी ठंड का एहसास, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, अभी परिवर्तनशील रहेगा मौसम
X
हरियाणा के जीटी रोड बेल्ट के जिलों में तेज़ बारिश होने की संभावनाएं हैं।वहीं कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में खुले में रखी फसलों को बारिश से बचाने का प्रबंध करें।

उत्तरी भारत पर बने मौसमी वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम व पछुआ हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के मेल से हरियाणा में कहीं कम तो कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश के कारण सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर हो रही भारी बर्फबारी की वजह गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है, और शीत ऋतु का आगमन भी शुरू हो गया। वहीं परिवर्तनशील मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।

इस समय हजारों क्विंटल धान मंडियों में खुले में पड़ा है व कहीं-कहीं खेतों में कटाई का कार्य चला हुआ है। जिन किसानों की धान फसल कटने के कागार पर है, ऐसे में अधिक बारिश होती है तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी। वहीं फसल में नमी भी आ जाएगी और उन्हें अपनी फसल सुखाने का इंतजार करना होगा। वहीं कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में खुले में रखी फसलों को बारिश से बचाने का प्रबंध करें।

वहीं राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में मौजूद सक्रिय मौसम प्रणाली के कारण अभी मौसम लगातार परिवर्तनशील बना रहेगा और हरियाणा के जीटी रोड बेल्ट के जिलों में तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं।

बीते 24 घण्टो में हुई बरसात के आंकड़े

गुरुग्राम 42mm

अम्बाला 23mm

गुड़गांव Aws 17.0mm

सोनीपत 12mm

करनाल 8mm

करनाल NDRI 6mm

नारायणगढ़, अम्बाला 6mm

रोहतक 6mm

पंचकूला Aws 5mm

रोहतक Aws 5mm

चण्डीगढ़ 4mm

कुरुक्षेत्र 3mm

फतेहाबाद 2mm

हिसार 2mm

नारनौल 2 /3 mm

महेंद्रगढ़ 2mm

बालसमंद, हिसार 1mm

भिवानी 1mm

Tags

Next Story