खेतों में अभी भी भरा बारिश का पानी, किसान नहीं कर पा रहे गेहूं की बिजाई

खेतों में अभी भी भरा बारिश का पानी, किसान नहीं कर पा रहे गेहूं की बिजाई
X
ग्रामीणों ने इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा से शिकायत की। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर खेतों में मौके का निरीक्षण किया और समस्या का जल्द समाधान करने को कहा।

सोनीपत। गोहाना क्षेत्र के गांव लाठ में झील वाले खेतों में अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है। इस कारण ग्रामीण खेतों में गेहूं की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने पानी का स्तर कम करने के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए डीप ट्यूबवेलों को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा से शिकायत की। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर खेतों में मौके का निरीक्षण किया और समस्या का जल्द समाधान करने को कहा।

गांव लाठ के सरपंच राजबीर के अनुसार गांव में झील वाले खेतों में हर साल बारिश का पानी जमा हो जाता है। पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने से पानी में खरीफ की फसलें तो डूबने से नष्ट हो ही जाती हैं और रबी की फसलों की बिजाई नहीं हो पाती है। क्षेत्र में जुलाई-अगस्त के महीने में बारिश हुई थी। उसके बाद गांव के झील वाले खेतों में पानी भर गया था जिसकी अब तक निकासी नहीं हो पाई है। ऐसे में ग्रामीण अपने झील वाले खेतों में गेहूं की बिजाई भी नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण अमित, विक्की और प्रदीप ग्रामीणों के अनुसार खेतों में भरे पानी का स्तर कम करने के लिए प्रशासन द्वारा डीप ट्यूबवेल लगाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ये ट्यूबवेल लगाने को लेकर भेदभाव किया गया है। कुछ ट्यूबवेल तो ऊंचाई पर लगा दिए गए और कुछ झील वाले क्षेत्रों में लगा दिए गए। युद्धवीर, अशोक, ढिल्लू और पवन ने कहा कि गांव के खेतों में हर साल सैकड़ों एकड़ भूमि पर बारिश का पानी भर जाता है, जिससे फसलें नष्ट होने से ग्रामीणों को हर साल भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Tags

Next Story