राजस्थान विधानसभा चुनाव : बंद के आदेश के बाद शराब ठेका मिला खुला, टीम ने किया सील

महेंद्रगढ़। राजस्थान चुनाव के चलते जिले के तीन किलोमीटर के दायरे में शराब ठेके बंद रखने के आदेशों के बाद गांव दुलोठ अहीर में शराब ठेका खुला पाया जाने पर सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब ठेके का सील किया हैं।
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, हरियाणा ने हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर से तीन किलोमीटर के दायरे में शराब ठेके बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने भी महेन्द्रगढ़-राजस्थान बॉर्डर से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले शराब ठेके 23 नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर 25 नवंबर को शाम 6 बजे तक ठेके बंद रखने के आदेश जारी कर दिए थे। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव से दो दिन पहले आज 23 नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर 25 नवंबर को शाम 6 बजे तक बॉर्डर के सभी ठेके बंद रहेंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना के दिन भी शराब के ठेके दिन भर बंद रहेंगे, इस दिन को राजस्थान के साथ लगते हरियाणा के 3 किलोमीटर क्षेत्र को ड्राई डे घोषित किया गया है। टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान की सीमा से सटे गांव दुलोढ अहीर में एसएस वाइन का शराब ठेका खुला हुआ हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम से इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग छापेमारी पर निकली हुई थी, जिसमें ईउनि कर्मपाल, मुसि अजय कुमार, मुसि सुनील कुमार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी से तथा अतुल बतरा एईटीओ आबकारी विभाग नारनौल शामिल थे। दोपहर बाद तीन बजे जब यह टीम दूलोठ अहीर पहुंची और संयुक्त टीम ने गांव दुलोठ अहीर (थाना सदर महेंद्रगढ़) में एसएस वाईन्स के शराब ठेके को चैक किया। इस दौरान शराब ठेका खुला पाया। मौके पर यूपी के जिला अलीगढ़ निवासी गोपाल शराब बेचता हुआ पाया गया। एइटीओ अतुल बतरा ने बताया कि यह शराब ठेका राजस्थान की सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में आता हैं। शराब ठेकेदार की ओर से आबकारी नीति 2023-24 का उल्लंघन किया हैं। शराब ठेके का सील कर दिया गया है तथा आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर आबकारी एवं कराधान विभाग पंचकूला भेज दी गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS