Rajasthan Election : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला में शराब ठेके बंद, 25 नवंबर की शाम 6 बजे खुलेंगे

Mahendragarh-Narnaul News : राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। उस दिन राजस्थान में शराब ठेके बंद रहेंगे। ऐसी सूरत में राजस्थान के लोग सटे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला में शराब लेने का सकते है। इसी के चलते एसपी नितिश अग्रवाल ने आदेश दिए है कि राजस्थान से सटे महेंद्रगढ़ जिला के अंदर तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शराब ठेका बंद रहेंगे। यह ठेके वीरवार शाम छह बजे से ही बंद हो जाएंगे और 25 नवंबर की शाम छह बजे बाद ही खुलेंगे।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, हरियाणा ने हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर से तीन किलोमीटर के दायरे में शराब ठेके बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस संबन्ध में पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने महेन्द्रगढ़-राजस्थान बॉर्डर से तीन किलोमीटर के दायरे में शराब ठेके बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव से दो दिन पहले आज 23 नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर 25 नवंबर को शाम 6 बजे तक बॉर्डर के सभी ठेके बंद रहेंगे। एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, हरियाणा के इस आदेश से महेन्द्रगढ़ में बॉर्डर से 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित ठेके प्रभावित होंगे।
इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना के दिन भी शराब के ठेके दिन भर बंद रहेंगे, इस दिन को राजस्थान के साथ लगते हरियाणा के 3 किलोमीटर क्षेत्र को ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है। इसके सम्बन्ध में पुलिस कप्तान ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं कि संबंधित क्षेत्र में गश्त करेंगे और एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, हरियाणा के आदेशों की पालना करवाएंगे। इसके साथ ही एसपी ने सभी नाका इंचार्जों को शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की गहनता से चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- तेल चोरी का खेल : आसौदा में छापा मारकर संयुक्त टीम ने बरामद किया भारी मात्रा में डीजल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS