राजस्थान के मोस्टवांटेड की महेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में मौत, शव छोड़कर साथी फरार

राजस्थान के मोस्टवांटेड की महेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में मौत, शव छोड़कर साथी फरार
X
राजस्थान के चिड़ावा जिला निवासी विनोद उर्फ लिलिया अपने साथियों के साथ बोलेरो में सतनाली की तरफ आ रहा था। गाड़ी अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर से टकरा गई। मृतक पर राजस्थान व दिल्ली सहित कई जगह पर संगीन मामले दर्ज हैं जो अब पैरोल पर बाहर आया हुआ था।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

महेंद्रगढ़ सतनाली रोड पर सड़क हादसे में राजस्थान पुलिस के मोस्ट वांटेड की मौत हो गई। मृतक पर राजस्थान व दिल्ली सहित कई जगह पर संगीन मामले दर्ज हैं जो अब पैरोल पर बाहर आया हुआ था। दादरी सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

राजस्थान के चिड़ावा जिला निवासी विनोद उर्फ लिलिया अपने कुछ साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर सतनाली की तरफ आ रहा था। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में विनोद उर्फ लिलिया गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे महेंद्रगढ़ के सामान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। दादरी के समीप उसकी हालत बिगड़ने पर दादरी सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद उसके तीनों साथी वहां से गायब हो गए। मृतक की शिनाख्त के बाद महेंद्रगढ़ पुलिस व परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक विनोद राजस्थान पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है। उसपर दिल्ली व राजस्थान सहित सैकड़ों मुकदमें दर्द हैं। सामान अस्पताल में छोड़कर फरार हुए उसके साथी भी अपराधी प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं, मृतक व उसके साथी कुछ दिनों पहले की पैरोल पर बाहर आए थे। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

एसआई राजेश कुमार ने बताया कि हादसा शनिवार को हुआ था। उसी दिन मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया था लेकिन 2 दिन तक कोई भी नहीं पहुंचा। सोमवार को मृतक के परिजन दादरी पहुंचे तो ब्यान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। मृतक राजस्थान पुलिस का मोस्ट वांटेड था।

Tags

Next Story