फतेहाबाद : राजस्थान रोडवेज ने मारी बाइक में टक्कर, पुलिस कर्मचारी की मौत

फतेहाबाद। शहर के पुराने बस स्टैण्ड के समीप राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी वहीं इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार पुलिस कर्मचारी की मौत(Death) हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरसा जिले के गांव कुक्कड़थाना निवासी कृष्ण कुमार जोकि अब फतेहाबाद की अग्रवाल कालोनी में रहते हैं, फतेहाबाद पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत थे और उनकी सीआईडी में ड्यूटी लगी हुई थी।
बताया जाता है कि रविवार को वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से पटवार भवन की ओर जा रहे थे। जैसे ही पुराने बस स्टैण्ड पर उन्होंने मोटरसाइकिल को जीटी रोड से पटवार भवन की तरफ मोड़ा, इसी दौरान हिसार की ओर से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS