Rajya Sabha Election : कांग्रेस को भितरघात का डर, अपने विधायकों को हरियाणा से बाहर ले जाने की तैयारी

Rajya Sabha Election : कांग्रेस को भितरघात का डर, अपने विधायकों को हरियाणा से बाहर ले जाने की तैयारी
X
भारतीय जनता पार्टी की ओर से खड़े किए गए कृष्ण लाल पंवार की जीत तो सुनिश्चित है लेकिन कांग्रेस द्वारा उतारे गए हाईकमान के विशेष दूत अजय माकन हरियाणा की धरती पर फंस गए हैं।

चंडीगढ़। आखिरकार हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों को लेकर होने वाला चुनाव सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से खड़े किए गए कृष्ण लाल पंवार की जीत तो सुनिश्चित है लेकिन कांग्रेस द्वारा उतारे गए हाईकमान के विशेष दूत अजय माकन हरियाणा की धरती पर फंस गए हैं। माकन को पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने चुनौती दी है। अब इस पूरे उलझे हुए गणित में कांग्रेस अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इतना ही नहीं पूरे माहौल में जोड़-तोड़ और भितरघात से बचने के लिए कांग्रेस अपने विधायकों को प्रदेश के बाहर ले जाने की तैयारी में है। इस क्रम में सभी विधायकों को सबसे पहले दिल्ली बुलाया गया है उसके बाद उनको किसी अन्य प्रदेश के अंदर ले जाया जाएगा।

टूट-फूट और तमाम तरह के प्रयासों से बचने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाते हुए अपने सभी विधायकों को प्रदेश से बाहर सैर सपाटा कराने का फैसला लिया है । कांग्रेस हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने सभी विधायकों को एक ही स्थान पर लेकर जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है। इसी प्रकार से कांग्रेस पार्टी ओबीसी सेल के राष्ट्रीय संयोजक और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने एक ट्वीट के जरिए अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि राज्य से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को राज्यसभा में भेजना जरूर चाहिए था। विवेक बंसल पूरे मामले में कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर अमल करने की बात कहते हैं।

पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैप्टन अजय यादव की प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि सभी लोगों की अपनी-अपनी राय है और उसको रखने से कोई नहीं रोक सकता। कुल मिलाकर इनबॉक्स पर राज्यसभा चुनाव के लिए बतौर निर्दलीय मैदान में कूदे कार्तिकेय शर्मा को भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद गणित पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पास 40 और जननायक जनता पार्टी के पास 10 विधायक हैं इसके अलावा कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने की बात भी कर रहे हैं।

नयनपाल रावत उतरे समर्थन में

विधायक नयनपाल रावत खुलकर निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के समर्थन में उतर आए हैं। इतना ही नहीं हरियाणा की मनोहर सरकार में बिजली और जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने भी कहा है कि कार्तिकेय शर्मा हरियाणा के हितों को लेकर काम करेंगे और राज्यसभा में आवाज उठाएंगे, उनकी जीत निश्चित है। मंत्री रणजीत सिंह ने एक दिन पहले कार्तिकेय शर्मा का प्रस्ताव रखते हुए नॉमिनेशन दाखिल करवाया था। अब उनका कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा की जीत निश्चित है और वह हरियाणा के हितों को लेकर काम करेंगे।

Tags

Next Story