राज्यसभा चुनाव : हरियाणा की दो सीटों पर फैसला कल, विधायकों की बाड़ेबंदी के साथ पार्टियों ने बनाई गोपनीय रणनीति

राज्यसभा चुनाव : हरियाणा की दो सीटों पर फैसला कल, विधायकों की बाड़ेबंदी के साथ पार्टियों ने बनाई गोपनीय रणनीति
X
शुक्रवार को सुबह नौ बजे से शाम को चार बजे तक हरियाणा विधानसभा परिसर के ओल्ड कमेटी रूम में मतदान की व्यवस्था की गई है। राज्यसभा के चुनाव को देखते हुए विधानसभा परिसर के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा का पहरा बैठा दिया गया है।

चंडीगढ़। हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर तीन उम्मीदवारों का भाग्य तय करने का वक्त आ गया है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे से शाम को चार बजे तक हरियाणा विधानसभा परिसर के ओल्ड कमेटी रूम में मतदान की व्यवस्था की गई है। राज्यसभा के चुनाव को देखते हुए विधानसभा परिसर के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा का पहरा बैठा दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के पहरे में कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली वोल्वो बस से चंडीगढ़ विधानसभा परिसर लाए जाएंगे। वहीं इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है। न्यू चंडीगढ़ मोहाली के होटल ओबेराय सुखविलास से सभी विधायकों को मतदान के लिए एक साथ लाया जाएगा।

कुल मिलाकर दो सीटों पर तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शुक्रवार की शाम को होगा। सुबह 9 बजे से चार बजे तक मतदान का वक्त रखा गया है। राज्यसभा की दो सीटों पर मतदान को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर ली गई है। निर्वाचन अधिकारी हरियाणा विधानसभा आरके नांदल ने पूछे जाने पर कहा कि दो सीटों के लिए तीन नामांकन मिले थे। जिसमें भाजपा से कृष्णलाल पंवार, कांग्रेस से अजय माकन और तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने पर्चा भरा था। अब निर्वाचन अधिकारी से परमिशन लेकर 9 से चार बजे तक वोटिंग होगा। इसके तुरंत बाद में निर्वाचन आयोग से परमिशन लेकर मतगणना होगी और परमिशन लेकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव में व्यवस्था के तौर पर मुख्य चुनाव आफिसर, उनका स्टाफ और सिक्योरिटी ब्रांच अधीक्षक इस दौरान तैनात रहेंगे।

कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने बिछाई बिसात

राज्यसभा की दो सीटों पर शुक्रवार को मतदान का वक्त आ गया है। सुबह नौ बजे से होने वाले मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी जजपा की ओर से जहां बिसात बिछा ली गई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। छत्तीसगढ़ रायपुर से विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं, जिनको शुक्रवार को चंडीगढ़ लाया जाएगा। सभी पार्टियों ने अपने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करने के साथ ही गोपनीय रणनीति तैयार की है। शुक्रवार को सीधे मतगणना केंद्र पर इसलिए लाया जाएगा ताकि कोई खरीद फरोख्त व तोड़फोड़ नहीं हो। इसी क्रम में पहले जहां कांग्रेस ने अपने विधायकों छत्तीसगढ़ भेज दिया था। वहीं बीती रात बुधवार को भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायकों को मोहाली न्यू चंडीगढ़ सुखविलास होटल में ले जाया गया था। सीएम और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस मौके पर पहुंचे हुए थे।

पार्टी के दिग्गज नेता कर रहे मानीटरिंग

पार्टियों की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र शेखावत, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत मंत्रिमंडल सदस्य विधायक सभी आलीशान होटल में ठहरे हुए हैं। जो शुक्रवार को ही वापसी आएंगे। कुल मिलाकर आलीशान इस होटल में आयोजित इस चिंतन मंथन शिविर में वोट के उपयोग और किसी भी तरह की चूक नहीं हो, इस बात को टिप्स दिए गए। दूसरी तरफ कांग्रेस के सभी विधायक शुक्रवार की सुबह चंडीगढ़ नेता विपक्ष के आवास पर नाश्ता करेंगे और इसके तुरंत बाद में मतदान के लिए जाएंगे।

बलराज कुंडू नहीं खोल रहे पत्ते

राज्यसभा चुनावों को लेकर अब जब बहुत ही कम वक्त रह गया है। उसके बावजूद निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कुंडू ने वीरवार को भी दोहराया कि वे मतदान से ठीक पहले बता देंगे किस प्रत्याशी और पार्टी के पक्ष में मतदान करने जा रहे हैं। कुल मिलाकर उनके फैसले की ओर से भी सभी की नजरें लगी हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि कुंडू को मनाने की कवायद में मंत्री जजपा कोटा देवेंद्र बबली की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह से जजपा कोटे के विधायक रामकुमार गौतम भी होटल में, तो नहीं पहुंचे लेकिन साफ कर दिया कि वे अपनी कार्तिकेय को वोट देंगे क्योंकि उसके पीछे उनकी खुद की सोच है। गौतम ने पार्टी जजपा की जमकर आलोचना भी की है, साथ ही साफ कर दिया कि वे किसी के कहने पर नहीं बल्कि अपनी आत्मा की आवाज और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के संबंधों के कारण मतदान निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में करेंगे

Tags

Next Story