Rajya Sabha Election : राज्यसभा की दो सीटों के लिए हरियाणा में अभी से मंथन, सत्ता पक्ष के साथ कांग्रेस की भी नजर

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान हो जाने और वक्त कम होने के कारण सियासी गतिविधियां अचानक ही तेज हो गई हैं। राज्यसभा में हरियाणा से दो सांसद सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इनमें एक नाम सुभाष चंद्रा और दूसरा दुष्यंत गौतम का है, दोनों ही भाजपा की ओर से चुनकर भेजे गए थे, चंद्रा के चुनाव जीत जाने और पेन बदलने को लेकर अच्छा खासा विवाद भी हुआ था।
10 जून को राज्यसभा की 57 सीटों के लिए वोटिंग
यहां पर उल्लेखनीय है कि देशभर के विभिन्न राज्यों में 10 जून को राज्यसभा की 57 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। हरियाणा की ओर से राज्यसभा में सुभाष चंद्रा और दुष्यंत गौतम दोनों का कार्यकाल एक अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। कुल मिलाकर शेड्यूल जारी होने के साथ ही अब सियासी हलचल भी एकदम तेज हो गई है। इन दो सीटों पर अभी से भाजपा के दिग्गज नेताओं और पूर्व मंत्रियों के नाम लिए जाने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ पहले से ही अपनी सीट पक्की करने में जुटे हुए हैं लेकिन इस बार कांग्रेस की ओर से भी एक सीट अपनी पक्की करने की कवायद तेज रहेगी। जिसके लिए कांग्रेस नेता विपक्ष व पूर्व सीएम, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सैलजा, वर्तमान अध्यक्ष उदय भान पार्टी हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल आदि नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं। भाजपा की ओर से दुष्यंत गौतम को बीरेंद्र सिंह वाली सीट पर मैदान में उतारा गया था। भाजपा और संघ में अहम चेहरा गौतम को दो साल के लिए राज्यसभा मिली थी। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पार्टी हाईकमान दुष्यंत गौतम को एक बार फिर से मौका दे सकता है। गौतम के साथ ही भाजपा की ओर से रामचंद्र जांगड़ा छह साल के लिए और कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा चुने गए थे।
भारत के चुनाव आयोग की ओर से दस जून को वोटिंग की तारीख तय की है। 24 मई को नोटिफिकेशन की तारीख व नोमिनी के लिए 31 मई रखी है। एक जून को स्क्रूटनी की तारीख जबकि तीन जून को विड्राल की अंतिम तारीख होगी। दस जून को पोलिंग होगी औऱ वक्त भी सुबह 9 बजे से चार बजे शाम तक का रखा गया है। दस जून को ही मतगणना का वक्त शाम को पांच बजे रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS