हरियाणा राज्यसभा चुनाव : कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा की जीत, कांग्रेस के अजय माकन हारे

हरियाणा राज्यसभा चुनाव : कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा की जीत, कांग्रेस के अजय माकन हारे
X
कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को 29-29 वोट मिले, उसमें अनुपातिक फॉर्मूला लगने के बाद कार्तिकेय विजयी घोषित हुए। एक वोट कांग्रेस का रद्द हुआ

Rajya Sabha Eection

हरियाणा में दो सीट को लेकर हुवे राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा की जीत हो गई है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार को सामना करना पड़ा।

कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को 29-29 वोट मिले, उसमें अनुपातिक फॉर्मूला लगने के बाद कार्तिकेय विजयी घोषित हुए। एक वोट कांग्रेस का रद्द हुआ। कांग्रेस के दो वोटों पर दिनभर मचे घमासान के बाद देर रात राज्यसभा चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया। हरियाणा से भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की। वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले मतगणना को लेकर पेंच फंस गया था। विधायक बीबी बतरा और किरण चौधरी के मतों को लेकर भाजपा और कार्तिकेय शर्मा चुनाव आयोग चले गए थे। इसके बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव आयोग पहुंचकर चुनाव आयोग से मुलाकात की। इसके बाद आयोग ने मतदान की रिकॉर्डिंग मंगवाई और उसकी जांच के बाद मतगणना के निर्देश दिए।

इसलिए रुकी मतगणना

भाजपा और उसके समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के दो विधायकों का वोट रद करने का अनुरोध किया। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार व निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने निर्वाचन आयोग को संदेश भेजा, जिसमें आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों किरण चौधरी और बीबी बतरा ने मतदान के बाद अपना मतपत्र अनधिकृत व्यक्तियों को दिखाया। यह घटनाक्रम चुनाव के उद्देश्य से लगाए गए कैमरों में कैद हो गया। इसलिए इनका वोट रद किया जाए।

कुंडू मतदान से दूर रहे

अधिकारियों ने मतदान के अंत में कहा कि सुबह 9 बजे शुरू हुए मतदान में हरियाणा विधानसभा के कुल 90 सदस्यों में से 89 ने मतदान किया। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू मतदान से दूर रहे।

लोकतंत्र की जीत हुई : सीएम

परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीत गए हैं। लोकतंत्र की जीत हुई है। मुख्यमंत्री ने दोनों उम्मीदवारों को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी। वहीं, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर दोनों प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी।




Tags

Next Story