राज्यसभा चुनाव LIVE : हरियाणा में वोटिंग पूरी, 90 में से 89 वोट पोल, पांच बजे के बाद आएगा फैसला

राज्यसभा चुनाव LIVE : हरियाणा में वोटिंग पूरी, 90 में से 89 वोट पोल, पांच बजे के बाद आएगा फैसला
X
सबसे अंत में नेता प्रतिपक्ष भूपेेंद्र हुड‍्डा ने मतदान किया। सबसे पहला वोट शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने डाला था।

हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सुबह से चल रही मतदान की प्रकिया पूरी हो गई है। अब शाम पांच बजे के बाद मतगणना शुरू होगी। 90 में से 8 विधायकों ने वोट डाला है। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोटिंग करने से साफ इनकार कर दिया है। सबसे अंत में नेता प्रतिपक्ष भूपेेंद्र हुड‍्डा ने मतदान किया। सबसे पहला वोट शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने डाला था।

तीन उम्मीदवार मैदान में

हरियाणा में दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा से कृष्णलाल पंवार, कांग्रेस से अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा मैदान में हैं। भाजपा की जीत पक्की है, क्योंकि उसके पास 40 विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं। इनके टूटने का खतरा है ऐसे में माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

क्या बोले बलराज कुंडू

विधानसभा पहुंचे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने ऐलान किया कि वे किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आज यहां एक किस्म से मंडी लगी हुई है, हॉर्स ट्रेडिंग चल रही है और विधायकों की वोटों की खरीद-फरोख्त हो रही है। मेरा वोट बिकाऊ नहीं, मैं चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि से विधायक चुनकर आया हूं, मुझे ना कोई खरीद सकता है ना डरा सकता है।मुझे महम की जनता ने आजाद चुनकर भेजा है और मैंने खरीद फरोख्त का सारा खेल देखते हुए अपनी अंतरात्मा से किसी को भी वोट नहीं करने का निर्णय लिया है। भाजपा-जजपा ने किसानों की जो दुर्गति करी है मैं उसे कभी नहीं भुला सकता। इस सरकार के घोटालों को कोई कैसे भुला सकता है। निर्दलीय प्रत्याशी भी भाजपा-जजपा का ही उम्मीदवार है।

Tags

Next Story