Rajya Sabha Election Live : हरियाणा में वोटिंग जारी, सीएम सहित कई विधायक कर चुके मतदान, जीत के लिए चाहिए इतने वोट

Rajya Sabha Election Live : हरियाणा में वोटिंग जारी, सीएम सहित कई विधायक कर चुके मतदान, जीत के लिए चाहिए इतने वोट
X
मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक होगी। इसके बाद 5 बजे मतगणना होगी। जीत के लिए उम्मीदवारों को 31 विधायकों की वोट लेनी होगी।

Rajya Sabha Election

राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के लिए हरियाणा विधानसभा में वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक होगी। इसके बाद 5 बजे मतगणना होगी। मणिपुर के चीफ इलेक्शन कमीशन राजेश अग्रवाल और हरियाणा के सीईओ अनुराग अग्रवाल को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है। विधायकों को बैलेट पेपर पर विशेष पैन से निशान लगाने हैं। विधायकों के लिए अपनी पार्टी के एजेंट को वोट दिखाना जरूरी है। बेल्ट पेपर में पहले नंबर पर अजय माकन का नाम है।

अब तक 28 से ज्यादा विधायक मतदान कर चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई भी अपना वोट डाल चुके हैं। वोटिंग करने के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंंने अंतरआत्मा की आवाज पर वोट दिया है। इस पर कुलदीप वत्स ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस को ही वोट दी है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, निकाय मंत्री कमल गुप्ता, अफताब अहमद, बीबी बत्रा, रणजीत सिंह चौटाला, नयन पाल रावत, रणधीर गोलन, सोमवीर सांगवान व राकेश दौलताबाद आदि विधायक अपने वोट डाल चुके हैं। कांग्रेस के विधायक भी दिल्ली से सीधा चंडीगढ पहुंचने वाले हैं। सभी कांग्रेसी विधायक कल रात हो ही रायपूर से दिल्ली पहुंचे थे। वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि दोनों सीटों पर जीत हमारी होगी।


वोट डालते सीएम मनोहर लाल।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

हरियाणा विधानसभा परिसर के ओल्ड कमेटी रूम में मतदान की व्यवस्था की गई है। राज्यसभा के चुनाव को देखते हुए विधानसभा परिसर के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा का पहरा बैठा दिया गया है।

तीन उम्मीदवार मैदान में

भाजपा से कृष्णलाल पंवार, कांग्रेस से अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा मैदान में हैं। भाजपा की जीत पक्की है, क्योंकि उसके पास 40 विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं। इनके टूटने का खतरा है ऐसे में माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। भाजपा के बचे विधायक, जजपा व निर्दलीय विधायक कार्तिकेय के समर्थन में बताए जा रहे हैं। उन्हें तीन विधायकों की जरूरत होगी। ऐसे में कांग्रेस के तीन विधायक टूटे तो उनकी जीत पक्की है।


हरियाणा विधानसभा का अंदर का नजारा, जहां वोटिंग जारी है

कुल विधायक 90

हरियाणा में कुल 90 विधायक हैं जिनमें भाजपा के 40 विधायक, कांग्रेस के 31 विधायक, जजपा के 10 विधायक, इनेलो का 01 विधायक, हलोपा का 01 विधायक और 07 विधायक निर्दलीय हैं। पहले उम्मीदवार को जीत के लिए 31 विधायकों के वोट चाहिए जबकि दूसरे को 30 वोट मिलने जरूरी।


Tags

Next Story