Rajya Sabha Election : हरियाणा की दो सीटों के लिए वोटिंग आज, कार्तिकेय बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस का गणित, BJP की जीत पक्की

हरिभूमि ब्यूरो : चंडीगढ़
राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश में दो सीटों के लिए वोटिंग होनी है, जबकि तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। हरियाणा राज्यसभा चुनाव रिटर्निंग अधिकारी आरके नांदल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 से 4 बजे तक मतदान होगा। 5 बजे काउंटिंग शुरू होगी। चुनाव आयोग को काउंटिग से अवगत करवाने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि मणिपुर के चीफ इलेक्शन कमीशन राजेश अग्रवाल और हरियाणा के सीईओ अनुराग अग्रवाल को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है। साथ ही चुनाव आयोग का पेन भी विधानसभा में पहुंच गया है। बेल्ट पेपर में पहले नंबर पर अजय माकन का नाम है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
हरियाणा विधानसभा परिसर के ओल्ड कमेटी रूम में मतदान की व्यवस्था की गई है। राज्यसभा के चुनाव को देखते हुए विधानसभा परिसर के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा का पहरा बैठा दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के पहरे में कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली से वोल्वो बस से चंडीगढ़ विधानसभा परिसर लाए जाएंगे। वहीं, इसी तरह से भाजपा और जजपा ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है। न्यू चंडीगढ़ मोहाली के होटल ओबेराय सुखविलास से सभी विधायकों को मतदान के लिए एक साथ लाया जाएगा।
भाजपा की जीत पक्की
भाजपा से कृष्णलाल पंवार, कांग्रेस से अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा मैदान में हैं। भाजपा की जीत पक्की है, क्योंकि उसके पास 40 विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं। इनके टूटने का खतरा है ऐसे में माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। भाजपा के बचे विधायक, जजपा व निर्दलीय विधायक कार्तिकेय के समर्थन में बताए जा रहे हैं। उन्हें तीन विधायकों की जरूरत होगी। ऐसे में कांग्रेस के तीन विधायक टूटे तो उनकी जीत पक्की है।
बलराज कुंडू नहीं खोल रहे पत्ते
राज्यसभा चुनावों को लेकर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पत्ते नहीं खोले हैं। कुंडू ने दोहराया कि वे मतदान से ठीक पहले बता देंगे किस प्रत्याशी और पार्टी के पक्ष में मतदान करने जा रहे हैं। कुल मिलाकर उनके फैसले पर सभी की नजरें लगी हैं। सूत्रों का कहना है कि कुंडू को मनाने की जिम्मेदारी मंत्री देवेंद्र बबली को सौंपी गई है। वहीं इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला ने साफ कर दिया है कि वे निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट देंगे।
यह है गणित ( कुल विधायक 90 )
भाजपा के 40 विधायक
कांग्रेस के 31 विधायक
जजपा के 10 विधायक
इनेलो का 01 विधायक
हलोपा का 01 विधायक
निर्दलीय 07 विधायक
- कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय कार्तिकेय में मुकाबला
- भाजपा के पंवार की जीत तय
- हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त
- पहले उम्मीदवार को जीत के लिए 31 वोट चाहिए
- दूसरे को 30 वोट जरूरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS