राज्यसभा चुनाव पर हरियाणा में महासंग्राम : सीएम सहित BJP व JJP के विधायक होटल में पहुंचे, कार्तिकेय को जिताने पर होगा चिंतन मंथन

योगेंद्र शर्मा़ : चंडीगढ़
आखिरकार राज्यसभा हरियाणा की 2 सीटों पर महासंग्राम की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस का चिंतन-मंथन और विधायकों की ट्रेनिंग जहां रायपुर छत्तीसगढ़ में चल रही है, वहीं अब सत्ताधारी भाजपा और जननायक जनता पार्टी ने भी पंजाब मोहाली के एक बड़े होटल में अपने विधायकों का चिंतन मंथन शिविर बुला लिया है। बुधवार को देर शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला न्यू चंडीगढ़ के होटल ओबेरॉय सुखविलास अपने विधायकों समेत पहुंच गए थे। हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल अधिकांश चेहरे जहां देर देर शाम तक होटल पहुंच चुके थे। इनमें मंत्रिमंडल समूह के वरिष्ठ नेताओं और मंत्री अनिल विज जेपी दलाल मूलचंद शर्मा चौधरी रणजीत चौटाला के साथ-साथ जजपा कोटे के मंत्री अनूप धानक के अलावा दोनों पार्टियों के तमाम विधायक होटल पहुंच चुके थे। खास बात यह है कि मंत्रियों और विधायकों के स्टाफ पुलिसकर्मियों को भी होटल के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सभी मंत्री विधायकों को राज्यसभा के चुनाव में मतदान की पूर्व ट्रेनिंग दी जाएगी। इस होटल में हरियाणा भाजपा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ-साथ भाजपा पार्टी संगठन के कुछ बड़े पदाधिकारी भी पहुंच सकते हैं। निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा और उनके पिता पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के भी होटल पहुंचने की सूचना है। निर्दलीय प्रत्याशी की जीत सुनश्चिति करने के लिए भाजपा और जननायक जनता पार्टी एड़ी से चोटी का जोर लगाने में लगी है। बताया जा रहा है कि देर रात तक जननायक जनता पार्टी की विधायक और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला के साथ-साथ पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम वहां नहीं पहुंचे थे लेकिन इनके किसी भी वक्त पहुंचने का दवा सत्ता पक्ष द्वारा किया जा रहा है।
यह भी बताया जा रहा है कि वीरवार को भी भाजपा और जननायक जनता पार्टी के सभी विधायक होटल ओबेरॉय सुखविलास में रहेंगे और ठीक मतदान वाले दिन 10 जून को हरियाणा विधानसभा ले जाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी दोनों की ओर से होटल के चिंतन-मंथन शिविर को लेकर किसी प्रकार की भी चर्चा और ब्रीफिंग को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखी गई। कुल मिलाकर राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में होने के कारण मामला रोचक हो गया हैं। दरअसल मामला एक सीट पर महासंग्राम वाला है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कृष्णलाल पंवार पूर्व मंत्री की जीत सुनश्चिति है, लेकिन दूसरी सीट पर कांग्रेस की ओर से हाईकमान द्वारा भेजे अजय माकन को खड़ा किया गया है। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने फॉर्म भरा जिसके बाद में राज्यसभा की 2 सीटों को लेकर यह चुनाव रोचक हो गया है। कुल मिलाकर चुनाव में अब वीरवार का दिन बचा है, शुक्रवार को मतदान तय है। शुक्रवार को भी इसका परिणाम सामने आएगा और लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS