राज्यसभा चुनाव : हरियाणा में सियासत तेज, कांडा बोले- सीएम जहां कहेंगे वहीं दूंगा वोट

आखिरकार जैसे-जैसे राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे एक सीट की सियासत ज्यादा गर्म होती जा रही है। एक सीट को लेकर जहां कांग्रेस ने भितरघात व टूट-फूट के डर से अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ राजयुपर भेज दिया है। वहीं कांग्रेसी विधायक व स्वर्गीय भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई भी दनों दिन मुखर होते जा रहे हैं। उनके और नेता विपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा के बीच तल्खी व आरोप प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच रविवार को हलोपा विधायक गोपाल कांडा ने खुलकर प्रतिक्रिया दी व कहा कि जहां पर सीएम मनोहरलाल कहेंगे, वहीं पर वोट करुंगा।
कांग्रेस पार्टी के अधिकांश विधायक अभी तक भी रायपुर छत्तीसगढ़ के एक होटल में ठहरे हुए हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान इसे चिंतन शिविर का नाम दे रहे हैं। कुल मिलाकर ये सभी विधायक मतदान वाले दिन ही चंडीगढ़ लाए जाएंगे। दूसरी तरफ यह भी तय है कि निर्दलीय सात विधायकों के साथ-साथ में हलोपा के गोपाल कांडा व इनेलो विधायक अभय चौटाला ही बिना दिखाए अपना वोट डाल सकेंगे। लेकिन भाजपा, कांग्रेस, जन नायक जनता पार्टी के विधायक वोट देने के वक्त पार्टी की ओर से नियुक्त अधिकृत एजेंट को इसे दिखाने के बाद ही इसे डाल सकेंगे।
यहां पर गौरतलब रहे कि राज्य सभा की दो सीटों के द्विवार्षिक चुनाव में तीन उम्मीदवार उतर जाने के बाद से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। सत्ताधारी भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार औऱ कांग्रेस हाईकमान की ओर से इस बार दिल्ली अजय माकन को मैदान में उतारा गया है। लेकिन एन वक्त पर दिग्गज नेता औऱ पूर्व मंत्री विनोद शर्मा भी बेटे कार्तिकेय शर्मा को लेकर मैदान में कूदे और चुनाव को रोचक बना डाला। इससे दोनों सीटों पर निर्वाचन के लिए शुक्रवार 10 जून को मतदान होगा व मुकाबला भी रोचक बन गया है। एक दौर में नेता विपक्ष औऱ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा के बेहद करीबी व पावरफुल मंत्री रहे विनोद शर्मा ने राज्य में कांग्रेस से दामन छुड़ाते हुए अपनी पार्टी हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) लांच की थी।
आदमपुर हिसार विधानसभा सीट से चौथी बार कांग्रेस पार्टी के विधायक बने कुलदीप बिश्नोई खुलकर प्रदेश अध्यक्ष पद पर की गई ताजपोशी को लेकर नाराज हैं। वहीं वे आत्मा की आवाज पर वोट डालने की बात कर रहे हैं। अब गोपाल कांडा हलोपा ने अपना समर्थन कार्तिकेय को देने की बात कही है क्योंकि भाजपा औऱ जजपा की ओर से भी उन्हें समर्थन की घोषणा विधिवत तौर पर कर दी गई है। सदन में 7 निर्दलीय विधायक भी हैं। जिन्हें आजादी है कि बिना दिखाए बैलेट बॉक्स में वोट डाल सकें लेकिन पार्टी लाइन से बंधे सभी विधायकों को अपना वोट दिखाकर प्रयोग करना होगा। एसा नहीं किया, तो वोट रद् समझा जाएगा। कुल मिलाकर जैसे जैसे वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की भागदौड़ बढ़ती जा रही है। कांग्रेस खेमे में भीतरघात के कारण घबराहट व चिंता है। वहीें निर्दलीय खड़े हुए कार्तिकेय समर्थकों का कहना है कि निश्चित तौर पर उनका प्रत्याशी ही विजयी होगी।
कांग्रेस की गुटबाजी और खींचतान बनी खतरा
कांग्रेस हाईकमान के दूत और दिल्ली के नेता अजय माकन भले ही हरियाणा में आकर भाग्य आजमाने जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के अंदर की धड़ेबंदी और गुटबाजी पर्याप्त बहुमत व विधायक होने के बावजूद भी खेल बिगड़ने की ज्यादा संभावनाएं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS