ऑस्ट्रेलिया पहुंचे राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

साउथ ऑस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड (Adelaide) राज्यसभा सांसद पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डॉ डीपी वत्स (MP DP Vats) अपनी पत्नी गीता वत्स संग पहुंचे। एडिलेड पहुंचने पर भारतीय समुदाय के ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने सांसद का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्वागत किया। इस मौके पर काउंसलर सुरेंद्र चहल एवं उनकी पत्नी नीलम चहल, श्लेष पटानकर महाराष्ट्र, सैम पाण्डेय उत्तर प्रदेश, प्रीति जैमन केरल, मिहिर दवे गुजरात, आशीष बिधलान, निशान चहल, समर्थ चहल, राजनारायण पंघाल हरियाणा सहित अनेक लाेग मौजूद रहे।
सांसद वत्स आजादी का अमृत महोत्स्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की सिटी ऑफ़ वेस्ट टॉरेन्स काउंसिल द्वारा आयोजन किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी लोकल गवर्नमेंट काउंसिल द्वारा भारत के स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस आयोजन में साउथ ऑस्ट्रेलिया कि मल्टीकल्चरल मिनिस्टर जोई बैटिसन एमपी, सिटी ऑफ वेस्ट टॉरेंस के मेयर माईकल कॉक्सन, भारत के कॉन्सुलेट कश्मीरी लाल के साथ-साथ काउंसिलर्स और भिन्न-भिन्न कम्युनिटी के पदाधिकारी एवं भारतीय कम्युनिटी के लोग विशेष तौर उपस्थित रहेंगे। भारतीय समुदाय में इस तरह भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने पर बहुत ही ज़्यादा उत्साह है।
बता दें कि सिटी ऑफ वेस्ट टॉरेंस साउथ ऑस्ट्रेलिया में प्रथम भारतीय काउंसिलर बनने के साथ ही लगातार दूसरी बार काउंसिलर का चुनाव जीतने वाले जाजवान निवासी सुरेंद्र चहल की पहल द्वारा ही ऑस्ट्रेलिया में पहली बार इस तरह भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है और चहल ने भारतीय समाज को इस आयोजन में शामिल होने के लिय विशेष गुज़ारिश की है। उन्होंने ही लेफ़्टिनेंट जनरल वत्स के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया है जिसनें स्थानीय एमपी, सिटी ऑफ वेस्ट टॉरेंस के मेयर माइकल कॉक्सन, काउंसिलियरस के साथ साथ भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS