सांसद कार्तिकेय ने दुष्यंत चौटाला को दिया जीत का श्रेय, रोड शो करके दिखाई ताकत, इस जिले को लेंगे गोद

अंबाला। नवनर्विाचित राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का रविवार को जन नायक जनता पार्टी की ओर से अपने कार्यालय में अभिनंदन किया गया। चुनाव जीतने पर सभी नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रही। मेयर शक्ति रानी शर्मा संबोधित करते हुए कहा राज्यसभा में कार्तिकेय शर्मा की जीत का सेहरा जननायक जनता पार्टी के सर ही बंधता है। उम्मीद है अंबाला का प्यार और आशीर्वाद आगे भी कार्तिकेय शर्मा को ऐसे ही मिलता रहे ताकि वह राज्यसभा के सदस्य के तौर पर अंबाला के रुके हुए कार्यों को गति देने का काम करे। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मंच से जननायक जनता पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला की वजह से ही यह जीत संभव हो पाई है। अंबाला शहर के लिए विनोद शर्मा जी ने बहुत काम किया है आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने राज्यसभा सदस्य के तौर पर अंबाला जिले को गोद लेने का फैसला किया है। सांकेतिक भाषा में कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है आगे आगे देखिए होता है क्या।
रोड शो निकाला
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को अंबाला में रोड शो से ताकत दिखाई। जीत के बाद पहली बार अंबाला शहर पहुंचे शर्मा का एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने फूलों से अभिनंदन किया और लड्डू बांटकर भी खुशी मनाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व शहर की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने खुद अपने बेटे की अगुवाई की। सुबह ही सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मॉडल टॉउन स्थित अपने निवास के बाहर पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और माता मेयर शक्ति रानी शर्मा के संग गणेश पूजन किया। इसके बाद नारियल फोड़ कर उन्होंने अपने माता पिता का आर्शिवाद लिया और रोड शो के लिए निकले। इस शो में कार्यकर्त्ता ,समर्थक और तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए।
शिक्षा और रोजगार का सृजन पहली प्राथमिकता
कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को मात देकर राज्यसभा के लिए जीत दर्ज करने वाले युवा कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करना ही उनकी प्राथमिकता है ताकि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि वे राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर अंबाला को गोद लेंगे। लोगों का सपना है कि अंबाला में आईएमटी की स्थापना की जाए। लोग यह सपना पिछले करीब 10 सालों से देख रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS