राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बोले- पिछड़ा वर्ग के विकास की चाबी भाजपा के हाथ में है

हरिभूमि न्यूज : गोहाना
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा (Rajya Sabha MP Ramchandra Jangra) ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के विकास की चाबी भाजपा के हाथ में है और यह सब आपके हाथ में है कि आप अपने विकास का ताला खुलवाना चाहते हो या नहीं। वह रविवार को बीजेपी के कार्यालय में आयोजित ओबीसी समाज (OBC Society) की बैठक में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए दो बहुत ही अच्छे काम किए हैं। 1. पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा देना और 2. बीसीए वर्ग को पंचायती चुनाव में 8 प्रतिशत आरक्षण देना। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्ग को हर स्थान पर मौका देकर यह साबित कर दिया है कि वर्ग का भला केवल भाजपा ही कर सकती है। हम सबका विकास भाजपा में ही सुरक्षित है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि बरोदा उप चुनाव में हार और जीत का श्रेय केवल पिछड़ा वर्ग को जाएगा। आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अपने-अपने वर्ग के लोगों को समझाएं और भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलाएं। मंच पर राई से विधायक व जिलाध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, राजू पाटवा, इंदर सिंह पांचाल और परमिंद्र सैनी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS