ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान : जिसका झोला आपके पास है उसे वापस लौटा दो

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान : जिसका झोला आपके पास है उसे वापस लौटा दो
X
चौपटा में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ऐलनाबाद का ये इलाका पंचायती है, 6 महीने पहले एक आदमी यहां पंचायत में झोला रखकर गया था, अब उसका झोला वापिस कर दो, उसका जो सामान था उसे कुछ बढ़ाकर वापस दे दो।

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। चौपटा में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ऐलनाबाद का ये इलाका पंचायती है, 6 महीने पहले एक आदमी यहां पंचायत में झोला रखकर गया था, अब उसका झोला वापिस कर दो, उसका जो सामान था उसे कुछ बढ़ाकर वापस दे दो। अब वक्त आ गया, उनका जीत का अंतर पहले से दोगुणा करके दो। उन्होंने कहा कि यह रैली नहीं पंचायत है, पंचायत में सच बोला जाता है। राकेश टिकैत की बातों का यहां उपस्थित हर किसी ने जोरदार तरीके से समर्थन किया।

टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार बहुत बदमाशी वाली सरकार है और सरकार डंडे, डराने और बंदूक के बल पर काम करवाती है। ये मोदी की सरकार नहीं है बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है जिसे बड़ी बड़ी कंपनियां चला रही हैं। यहां पैसे के बल पर लोगों को खरीदना चाहते हैं। ये लोग जनता को खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां लोग बिकते नहीं बल्कि मुंहतोड़ जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का समाधान होने से पहले किसान धरनों से उठने वाला नहीं है। हमने इनके लिए दवाई तैयार कर रखी है वो यूपी में भी देंगे।

बता दे क यह सीट जनवरी में इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में त्यागपत्र देने के बाद खाली हुई है। इस बार ऐलनाबाद में मुकाबला बेहद रोचक देखने को मिल रहा है।

Tags

Next Story