राकेश टिकैत बोले : लखीमपुर खीरी व किसान आंदोलन पर भी बने फिल्म, जिस फिल्म का प्रचार मोदी करें, वो तो...

कैथल। संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन जमीर नहीं जाने देंगे। टिकैत ने कहा कि ये देश वोट से नहीं बचेगा-आंदोलन से बचेगा लेकिन उसमें टाइम लगेगा। सरकार देश में विकास करने का काम करे-देश को बेचने का काम ना करे। देश बचेगा क्रांति और आंदोलन से आएगी। हरिभूमि से विशेष बातचीत में टिकैत ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को लेकर सरकार से बात की जाएगी। अब आंगनवाड़ी वर्कर्स व कर्मचारी किसानों के साथ इसलिए चाहते हैं कि सभी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और कहीं न कहीं कृषि से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार की पाॅलिसी गलत होती है तो वो जनता को बताते है। भाजपा की यूनिवर्सिटी में जो एडमिशन लेगा वो फेल नहीं होगा। विधायक की पेंशन एक ठीक है क्योंकि जिंदगी गुजर बसर करने के लिए एक पेंशन बहुत है, जब कर्मचारियों की पेंशन खत्म है तो उनको दस-दस पेंशन क्यों? उन्होंने बताया कि एमएसपी को लेकर सरकार से बात चल रही है। उन्होंने कमेटी बनाने की बात कही है तो नाम दे देंगे, फसलों के दाम लागू होने चाहिए। 2+50 वाला फामूर्ला लागू होना चाहिए, सरकारें तेलंगाना की पॉलिसी देश में लागू कर देनी चाहिए। अडानी के गोदाम में गेहूं डालने के आदेश के माध्यम से धीरे-धीरे मंडियां खत्म करने की प्रक्रिया है। मध्य प्रदेश में 182 मंडियों को कह दिया कि आमदनी कम है तो इंडस्ट्रीज लगेगी तो कैसे मंडी नहीं बिकेगी।
सरकारी गोदामों में अनाज खराब जानबूझकर किया जाता है क्योंकि बीयर फैक्ट्री में सड़ाने की जगह नहीं होती तो वहां गेहूं सड़कर जाएगा तो दाम भी कम देना होगा जिससे सबका लाभ होता है। कश्मीर फाइल्स के साथ साथ लखीमपुर खीरी और किसान आंदोलन पर भी फिल्म बननी चाहिए लेकीन जिस फिल्म का प्रचार देश के प्रधानमंत्री कर रहें हो तो आदमी देखेगा तो उसे ही। यूपी के चुनाव पर फिल्म बनवा दो, हमें कोई मिलेगा तो हम भी फिल्म बतवा देंगे। नागपुर की यूनिवर्सिटी में जो एड्मिशन लेगा वोट कम मिलो या ज्यादा सारे पास होंगे।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी में जाने की नेताओं की होड़ और किसान नेताओं के चुनाव में भाग लेने की ओर इशारा करते हुए टिकैत ने कहा कि सारे भागेंगे और आंदोलन वाले आदमी भी जाएंगे। शिफ्टिंग करेंगे..जो इधर- उधर भाग रहे थे हमारे लोग, वे भी जॉइनिंग करेंगे। चुनाव लड़ने की बात पर टिकैत ने कहा कि उन्हें ज्ञान की प्राप्ति 10 साल पहले हो गई थी कुछ को इस साल हो गई और कुछ को आगे हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS