राकेश टिकैत बोले : करनाल हिंसा के लिए सीएम और अधिकारी पर दर्ज हो हत्या का केस, 5 को महापंचायत में लेंगे बड़े फैसले

राकेश टिकैत बोले : करनाल हिंसा के लिए सीएम और अधिकारी पर दर्ज हो हत्या का केस, 5 को महापंचायत में लेंगे बड़े फैसले
X
दुष्यंत चौटाला द्वारा मध्यस्तता के सवाल पर किसान नेता ने कहा कि वे इस मामले में न पड़ें तो अच्छा है और अपने दिन काट लें, क्योंकि दुष्यंत की फाइल तो ईडी ने दबा रखी है, इसलिए उनके हाथ में कुछ नहीं है।
हरिभूमि न्यूज. सिरसा

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के लिए सीधा-सीधा अधिकारी व मुख्यमंत्री को जिम्मेवार ठहराते हुए दोनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस घटना में काफी लोगों के चोटें लगी हैं और एक किसान की हत्या भी हुई है, जिसका जवाब हरियाणा की सरकार को देना होगा। राकेश टिकैत मंगलवार को सिरसा में किसानों की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी तंज कसा।

दुष्यंत चौटाला द्वारा मध्यस्तता के सवाल पर किसान नेता ने कहा कि वे इस मामले में न पड़ें तो अच्छा है और अपने दिन काट लें, क्योंकि दुष्यंत की फाइल तो ईडी ने दबा रखी है, इसलिए उनके हाथ में कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा यूपी व पंजाब के लोगों द्वारा हरियाणा को ही किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र बनाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि वे दो पूरे देश को केंद्र बना रहे हैं, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि किसी न किसी तरह किसान दिल्ली छोड़कर हरियाणा में आ जाए। हरियाणा के मुख्यमंत्री पहले दिन से ही किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो रहे ।

केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा आंदोलन में कांग्रेस की सक्रियता की सवाल पर किसान नेता ने कहा कि यदि कांग्रेस में इतना ही दम होता तो पूरे देश से उनका राज्य क्यों जाता। इस आंदोलन को सिर्फ किसान चला रहा है और अब यह आंदोलन देशभर में फैलाया जा जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा 2022 में पहली जनवरी से किसानों की आय दोगुनी के वादे पर यूपी में होर्डिंग्स लगाए जाएंगे और चुनावों के दौरान भाजपा नेताओं से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश को बेचा जा रहा है। यह देश कैसे बचेगा, इसी बात कोलेकर किसान, मजदूर लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी के चुनाव जीतने के लिए हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने की कोशिश की जा रही है। कुछ मुस्लिम नेताओं को हिंदुओं के खिलाफ बोलने के लिए उतारा गया है, ताकि वोटों का धु्रवीकरण हों और वे अपने षड्यंत्र में कामयाब हो जाएं। उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर को मुज्जफर नगर में होने वाली किसान महापंचायत में बड़े और कड़े फैसले लिए जाएंगे।


Tags

Next Story