खापों की Mahapanchayat में ऐलान : बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता नहीं मंजूर

- सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने सरकार को 9 जून का दिया अल्टीमेटम
- सरकार बातचीत से रास्ता निकाले या बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी करें
Kurukshetra : महिला पहलवानों की न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के उद्देश्य से जाट धर्मशाला में आयोजित सर्व जातीय सर्वखाप की महपंचायत में खापों ने 9 जून तक का केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास 9 जून तक का समय है। सरकार बातचीत करना चाहती है तो वह बातचीत का रास्ता तैयार कर ले। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं किया जाएगा। यदि 9 जून तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो खिलाड़ियों को वही जंतर-मंतर पर धरने पर छोड़कर आएंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन की तर्ज पर जिस तरह पूरे देश भर में पंचायते हुई थी, उसी तरह पूरे देश भर में पंचायतें आयोजित की जाएगी। सरकार बातचीत का रास्ता निकाले या बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी कर ले। गत दिवस मुजफ्फरनगर में आयोजित पंचायत में भी यही फैसला लिया गया था जो रिजर्व रखा लिया गया। अब हरियाणा की खापों ने भी इसी फैसले पर सहमति जताई है। उन्होंने महिला पहलवानों से भी बातचीत की है, वो बहुत हताश है। यदि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती और महिला पहलवानों के साथ कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेवारी केंद्र सरकार की होगी।
महापंचायत में मौजूद खापों के प्रतिनिधि।
उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के परिवार वाले भी डरे हुए है, उनके पास भी धमकियां आ रही है। कोर्ट के आदेश पर महिला पहलवानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि 11 जून को शामली में खापों की पंचायत है। उसके बाद 15 से 18 जून तक हरिद्वार में पंचायत है। इस मामले को लेकर पूरे देश भर में पंचायतें चलती रहेगी। नेताओं से मामले में जवाब करते रहेंगे। आंदोलन शांतिपूर्वक चलेगा। उनकी मांग है कि खिलाड़ियों के केस वापस लिए जाए और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की जाए। यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो 9 जून से अपने तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा।
कई खापों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
महापंचायत में नैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, सहारन खाप के प्रधान साधु राम, उजाना खाप के प्रधान रोहताश, अहलावत खाप से जय सिंह, बालू खाप से जीत सिंह, खटकड़ खाप से प्रधान हरिकेश खटकड़, दलाल खाप से प्रधान कैप्टन मान सिंह, कंडैला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, नैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, हुड्डा खाप से रणधीर हुड्डा, दहिया खाप से सुरेंद्र सिंह दहिया, मलिक खाप से कुलदीप मलिक, देशवाल खाप से संजय देशवाल, घनघस खाप से जगदीश घनघस, ढांडा खाप से देवव्रत, कुंडू खाप से जयवीर कूंडू के अलावा भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान, सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संतोष दहिया सहित उत्तर भारत की खापों के कईं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS