किसान नेता की जमानत को लेकर पैरवी करने पहुंचे रणदीप सुरजेवाला, पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

किसान नेता की जमानत को लेकर पैरवी करने पहुंचे रणदीप सुरजेवाला, पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
X
जेल में बंद किसान दलबीर सिंह के मामले में एडीजे गुरविंद्र कौर की अदालत में बतौर वकील जमानत याचिका के लिए पौने दो घंटे तक बहस भी की। जिस पर दलबीर सिंह की जमानत का फैसला कोर्ट ने सुरक्षित रखा है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सीएम मनोहर लाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के मामले में जेल में बंद किसान नेता दलबीर सिंह की जमानत को लेकर पैरवी करने के लिए बुधवार को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला बुधवार को जींद अदालत पहुंचे।

उन्होंने जेल में बंद किसान दलबीर सिंह के मामले में एडीजे गुरविंद्र कौर की अदालत में बतौर वकील जमानत याचिका के लिए पौने दो घंटे तक बहस भी की। जिस पर दलबीर सिंह की जमानत का फैसला कोर्ट ने सुरक्षित रखा है। लगभग साढ़े चार बजे अदालत ने जमानत को डिसमिस कर दिया।

यह है मामला

गत 29 मई को गांव बीबीपुर के किसान दलबीर सिंह को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी व भडकाऊ भाषा का प्रयोग किया गया है। किसानों ने दलबीर सिंह की रिहाई की मांग को लेकर गत 30 मई को किसानों ने जींद-भिवानी मार्ग पर जाम भी लगाया था। वहीं साल 2017 का भी एक मामला था जिसमें दलबीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने इन दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए दलबीर सिंह को गिरफ्तार किया था।

Tags

Next Story