हरियाणा में बिजली की औसतन मांग प्रतिदिन 11378 मेगावाट हुई, कटों पर बिजली मंत्री बोले...

- खेदड़ के एक संयत्र व अडानी पावर स्टेशन की एक यूनिट में रिसाव के कारण उत्पादन हुआ प्रभावित
- तकनीकी खामी को किया जा रहा ठीक, बिजली की मांग को हर हाल में किया जा रहा पूरा
Haryana : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले सप्ताह हरियाणा में बिजली की औसतन मांग प्रतिदिन 11378 मेगावाट रही। बिजली वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने का हर हाल में प्रयास किया जा रहा है। खेदड़ के एक संयत्र व अडानी पावर स्टेशन की एक यूनिट में रिसाव के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ। इस कारण नाममात्र के बिजली कट भी लगाने पड़े।
आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बिजली आंदोलनों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ के कारण 12 सब-स्टेशनों पर पानी भर गया था, उस पानी को निकाला जा रहा है। इस कारण वहां से बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। दिल्ली के उद्योगों का हरियाणा की तरफ शिफ्ट होना और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनने से भी बिजली की मांग बढ़ी है। आम आदमी पार्टी पिछले 17 वर्षों से देश के अन्य राज्यों में अपनी राजनीतिक गतिविधियां चला रही है, परंतु कुछ नहीं मिला और हरियाणा में भी कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि हरियाणा के लोग राजनीतिक रूप से बड़े जागरूक हैं।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ गत दिनों नई दिल्ली में हुई मुलाकात के बारे में कहा कि अमित शाह के साथ उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। सिरसा रैली में आने के लिए वे उनका धन्यवाद व्यक्त करने के लिए गए थे। लगभग आधे घंटे उनसे बातचीत हुई। भाजपा को सबसे पहले बिना शर्त समर्थन देने वाले चौधरी रणजीत सिंह पहले विधायक थे और पिछले 4 वर्षों में पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया। आगामी लोकसभा, विधानसभा व राजस्थान चुनावों पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के संबंध में कहा कि वे कांग्रेस में भी लंबे समय तक रहे हैं। वे आपस में मतभेदों में उलझे रहते हैं। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 18 करोड़ है। केवल दो लोकसभा की ही सीटें कांग्रेस जीत पाई अर्थात 18 करोड़ लोगों में से कितनों ने समर्थन दिया। देश को एक मजबूत लीडरशिप चाहिए। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है।
यह भी पढ़ें - Rohtak : मांगों को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के दरबार पहुंचे ग्रामीण चौकीदार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS