बंगाली युवती से रेप : एक और युवती को थाने में बुलाकर कई घंटे की पूछताछ

बंगाली युवती से रेप : एक और युवती को थाने में बुलाकर कई घंटे की पूछताछ
X
अप्रैल माह में एक बंगाली युवती टीकरी बॉर्डर पर आई थी। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में उसकी तबीयत बिगड़ गई। कोरोना संक्रमित युवती ने गत 30 अप्रैल को दम तोड़ दिया था।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

बंगाली युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में एक तरफ जहां पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में लगी हैं, तो वहीं पूछताछ के लिए लोगों को भी लगातार थाने बुलाया जा रहा है। आंदोलन में शामिल रही एक और युवती को सेामवार को थाने में बुलाया गया। कई घंटों तक युवती से पूछताछ की गई।

दरअसल, अप्रैल माह में एक बंगाली युवती टीकरी बॉर्डर पर आई थी। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में उसकी तबीयत बिगड़ गई। कोरोना संक्रमित युवती ने गत 30 अप्रैल को दम तोड़ दिया था। उसकी मौत के बाद यह चर्चा चली कि बंगाल से आते वक्त ट्रेन में उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसके बाद आठ मई को उसके पिता ने सिटी थाने में शिकायत दी। इस संबंध में छह पर केस दर्ज हुआ, इनमें दो युवतियां शामिल हैं। तब से बहादुरगढ़ पुलिस लगातार मामले में की तफ्तीश में जुटी है।

आरोपितों की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। अभी तक इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ भी कर रही है। अभी तक लगभग दो दर्जन लोगों से पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को नवकिरण नाम की एक युवती को भी थाने में बुलाया गया। यह युवती पीड़िता बंगाली युवती को तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले गई थी। इससे पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की। सिटी थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द केस सुलझाने का प्रयास है।


Tags

Next Story