फतेहाबाद में महिला और नाबालिग छात्रा से रेप, पुलिस ने शुरू की जांच

फतेहाबाद में महिला और नाबालिग छात्रा से रेप, पुलिस ने शुरू की जांच
X
फतेहाबाद जिले में एक महिला और नाबालिग छात्रा से रेप के अलग अलग मामले सामने आए हैं।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

फतेहाबाद जिले में एक महिला और नाबालिग छात्रा से रेप के अलग अलग मामले सामने आए हैं। संबंधित थाना पुलिस पीड़िताओं की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में फतेहाबाद सदर थाना इलाके की एक महिला ने बताया कि वह शादियों में रोटी बनाने का काम करती है।

आरोप है कि इलाके का ही बलविंदर सिंह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया। वहीं, दूसरे मामले में टोहाना उपमंडल के एक गांव की छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर उसे बहला फुसलाकर उसके साथ गलत काम करने के आरोप लगाए हैं, इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपी ने नाबालिगा को किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में केस दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Tags

Next Story