दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
X
14 वर्ष की किशोरी के साथ 2019 में 4 लड़कों ने ब्लात्कार किया था। इसके बाद से मृतका तनाव में रहती थी।

हरिभूमि न्यूज नीलोखेड़ी ( करनाल)

नीलोखेड़ी के एक एरिया में एक नाबालिग युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के पीछे मानसिक कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे नीलोखेड़ी पुलिस चौकी में कार्यरत जांच अधिकारी एसआई रमेश कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग 3:15 पर पुलिस को हादसे की सूचना मिली।

उसके बाद मृतका के पिता के बयान दर्ज किए गए। जिसमें उन्होंने बताया कि युवती की उम्र 14 वर्ष की थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में जब वह करनाल के एक मोहल्ला में रहते थे तब 4 लड़कों ने उसके साथ ब्लात्कार किया था जिसमें दोषी पाया गया लड़का जेल में है। तबसे वह मानसिक तनाव में थी। उसके परिवार को नीलोखेड़ी आए लगभग 6 महीने हो गए हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे लड़की के माता-पिता अपने काम पर चले गए। लगभग 12:45 पर जब वह काम से वापिस आए तो उन्हें पता चला कि वह आज स्कूल नहीं गई।जिस कमरे में वह थी उसमें उनका पालतू कुत्ता भी था। जब लड़की के पिता ने कमरे की खिड़की खोलकर देखा तो वह पंखे के कुंडे के साथ फंदे पर लटकी हुई थी। जब उसे उतारा तब तक उसकी माैत हो चुकी थी। रमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा तथा जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया।

Tags

Next Story