Rape : धमकी देकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, मामला दबाने के लिए पीड़िता की मां को दिए रुपये

Rape : धमकी देकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, मामला दबाने के लिए पीड़िता की मां को दिए रुपये
X
युवक ने छात्रा को धमकी देकर घर से बाहर बुलाया और अपने साथियों के साथ उसे एक मकान में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

हरिभूमि न्यूज : गोहाना

बरोदा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक ने छात्रा को धमकी देकर घर से बाहर बुलाया और अपने साथियों के साथ उसे एक मकान में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों छात्रा और उसके स्वजनों किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामला दबाने के लिए जबरन छात्रा की मां को तीन हजार रुपये दिए। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

छात्रा ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दे रखी है। उसने पुलिस को शिकायत दी कि वह 27 अप्रैल की रात को घर पर थी और एक युवक ने मैसेज भेजा कि वह घर से बाहर आ जाए। छात्रा ने मना किया तो उसने कहा कि वह साथियों को साथ आया है उसके बाहर नहीं आने पर उसके घर वालों को मार देंगे। छात्रा बाहर आई तो युवक और उसके दो साथी छात्रा को अन्य साथी के मकान पर ले गए। वहां युवक ने दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपित उसे दूसरे गांव ले गए। वहां छात्रा और आरोपितों के स्वजन पहुंचे। छात्रा की मां को तीन हजार रुपये देकर कहा कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। इसके बाद छात्रा को हिसार में उसके रिश्तेदार को यहां भेज दिया गया। छात्रा ने अब को पुलिस को शिकायत दी।

Tags

Next Story