फतेहाबाद में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 किलो अफीम सहित तीन गिरफ्तार

फतेहाबाद : नशा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। फतेहाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 3 किलो से अधिक अफीम बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ी गई अफीम की कीमत 6 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा जहां से इन्हें असली सप्लायर बारे पूछताछ को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पहले मामले में एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे पर गांव धांगड़ के समीप गश्त के दौरान कार सवार दो युवकों को 1 किलो 540 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम भैरूलाल निवासी मंगलवाड़ जिला चित्तौडग़ढ़ (राजस्थान) व उगमालाल रावत निवासी गणेशपुर, जिला अजमेर बताया है। एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान हिसार की तरफ से आ रही कार को पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो कार सवार युवक घबरा गए और कार को वापस मोडऱ सर्विस रोड पर भगाने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने इनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे छिपाकर रखी 1 किलो 540 ग्राम अफीम बरामद हुई।
दूसरे मामले में सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने रतिया क्षेत्र में एक युवक को 1 किलो 510 ग्राम अफीम और 500 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान आदीश कुमार उर्फ जोनी निवासी मॉडल टाउन रतिया के रूप में हुई है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रामअवतार के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब लाली मोड़, रतिया पर पहुंची तो उसे सूचना मिली कि मॉडल टाउन रतिया में पार्क के सामने आदीश कुमार उर्फ जोनी नामक युवक अफीम व डोडा पोस्त रखे हुए हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मकान के अंदर खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और सीढ़ियों की तरफ भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की और तलाशी ली तो कमरे में बैड में रखे एक पॉलीथीन में से 1 किलो 510 ग्राम अफीम और 500 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS