बहादुरगढ़ में दवा फैक्ट्रियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, लिए गए 11 सेंपल

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ
बहादुरगढ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दवा फैक्ट्रियों में वीरवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान तीन फैक्ट्रियों से दवाओं के सेंपल लिए गए। सीएम फ्लाइंग, खाद्य सुरक्षा विभाग, दवा नियंत्रण विभाह और आयुर्वेदिक विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
दरअसल, बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में कुछ दवाइयां बनाने की कंपनी हैं। सीएम फ्लाइंग को सूचना प्राप्त हुई थी इन फैक्ट्रियों में बनने वाली दवाओं में कुछ मिलावट हो सकती है। इस सूचना पर वीरवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने बहादुरगढ़ में दस्तक दी। टीम के अधिकारियों ने दवा नियंत्रण विभाग, आयुर्वेदिक विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को अपने साथ लिया। सीनियर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर कृष्ण कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर हेमंत ने जांच की। लेकिन उनके लेवल का यहां कोई मामला नहीं मिला, इसलिए वे वापस लौट गए। बाद में आयुर्वेदिक विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच की।
खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से फैक्ट्री नंबर 1691 से पांच, 2226 और 2182 से दो-दो सेंपल लिए गए। इसी तरह आयुर्वेदिक विभाग की टीम ने फैक्ट्री 1691 से दो सेंपल लिए। कुल मिलाकर 11 सेंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सीएम फ्लाइंग से जय भगवान, खाद्य सुरक्षा विभाग से अधिकारी जोगेंद्र सिंह, आयुर्वेदिक से डॉ. मुकेश गोस्वामी और डॉ. बबीता आदि शामिल रहे। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि सेम्पलों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS