राज्यसभा चुनाव में किस विधायक का वोट कैंसिल हुआ, अब तक खुलासा नहीं, हरियाणा कांग्रेस में रार जारी

राज्यसभा चुनाव में किस विधायक का वोट कैंसिल हुआ, अब तक खुलासा नहीं, हरियाणा कांग्रेस में रार जारी
X
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में विधायक की भूमिका के साथ-साथ एक वरिष्ठ नेता की भूमिका को लेकर संदेह जाहिर किया है। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम के पुत्र सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाने की पुष्टि की है।

चंडीगढ़। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के दौरान जीत के लिए विधायक होने के बावजूद पराजय हाथ लगने और हाई प्रोफाइल हाईकमान के प्रत्याशी अजय माकन की हार को लेकर अभी तक रार जारी है। कांग्रेसी विधायकों में किसका वोट कैंसिल हुआ यह अभी साफ नहीं हो सका है लेकिन आरोप-पत्यारोप का दौर जारी है। मंगलवार को अजय माकन व अन्य कई नेताओं वाली कमेटी ने एक रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी है।

बताया जा रहा है कि अजय माकन द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में राजीव शुक्ला शक्ति सिंह गोहिल ने भी पूरे मामले में पड़ताल की है। कुल मिलाकर हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप और टकराव की स्थिति बनी हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में विधायक की भूमिका के साथ-साथ एक वरिष्ठ नेता की भूमिका को लेकर संदेह जाहिर किया है। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम के पुत्र सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाने की पुष्टि की है। बताया गया है कि इस रिपोर्ट में कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग से लेकर और एक विधायक द्वारा बैलेट पेपर पर लगाए गए गलत निशान के कारण वोट कैंसिल होने का जिक्र किया गया है। दूसरी तरफ नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे मामले में हरियाणा कांग्रेस मामलों के प्रभारी विवेक बंसल से सवाल पूछने की बात कह कर टाल देते हैं।

उधर हरियाणा कांग्रेस मामलों के प्रभारी विवेक बंसल चुनाव वाले दिन भी अधिकृत चुनाव एजेंट होने के कारण पूरा दिन हरियाणा विधानसभा मतदान परिषद के दौरान मौजूद रहे लेकिन वे पूरे मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस में राज्यसभा के चुनाव को लेकर अजय माकन की हार के बाद बंसल ने भी एक रिपोर्ट तैयार की है लेकिन उन्होंने अभी तक वह रिपोर्ट हाईकमान को नहीं सौंपी है। बंसल का कहना है कि अभी केंद्रीय नेता कई मामलों में बिजी हैं इसलिए वक्त लगने पर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Tags

Next Story