संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम पर होगा रसूलपुर मेडिकल कॉलेज का नाम

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम पर होगा रसूलपुर मेडिकल कॉलेज का नाम
X
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गुरुओं ने हमें नेक राह दिखाई है और आने वाली पीढ़ियों को की उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। गुरु रविदास जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में एकता व भाईचारे का संदेश दिया, जो प्रेरणादायक है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव रसूलपुर में प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम पर करने की घोषणा का स्वागत करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम होने से गुरुओं के प्रति लोगों की आस्था बढ़ेगी।

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नरवाना में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में यह घोषणा की है।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गुरुओं ने हमें नेक राह दिखाई है और आने वाली पीढ़ियों को की उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। गुरु रविदास जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में एकता व भाईचारे का संदेश दिया, जो प्रेरणादायक है। संतों को इसलिए याद किया जाता है कि उन्होंने भीतर के ज्ञान को जानने और जगाने के साथ-साथ उन पर अमल करना सिखाया है। महान संत गुरु रविदास जी उच्च कोटी के संत थे, जिन्होंने छुआछूत को दूर करने और कर्म में विश्वास को जगाया। उन्होंने हमेशा कुरीतियों से ऊपर उठकर समाज में समानता का संदेश दिया।

देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि युवा अपनी सोच और कर्म से देश की दिशा को निर्धारित करते हैं। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे सतकर्मों पर आगे बढ़ते हुए देश को एक नई दिशा में लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं और संस्थानों के नाम गुरुओं के नाम पर होने से उनके प्रति हम और अधिक मजबूती और दृढ़ता से अपने विश्वास को दर्शाते हैं। आने वाली पीढिय़ों में उनके विचारों के प्रति चेतना जागृत होगी।

Tags

Next Story