सरकार द्वारा बासमती वैरायटी 1509 पर ड्यूटी लगाते ही धान के रेट में आई गिरावट, भाकियू ने जताया रोष

सरकार द्वारा बासमती वैरायटी 1509 पर ड्यूटी लगाते ही धान के रेट में आई गिरावट, भाकियू ने जताया रोष
X
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि सरकार ने बासमती वैरायटी 1509 पर 20 प्रतिशत ड्यूटी लगाकर किसानों का बहुत बड़ा नुकसान किया है।

हरिभूमि न्यूज. रादौर-यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि सरकार ने बासमती वैरायटी 1509 पर 20 प्रतिशत ड्यूटी लगाकर किसानों का बहुत बड़ा नुकसान किया है। आज देश में सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है। पहले ही सरकार नॉन बासमती का एक्सपोर्ट करके किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। आज शैला चावल पर 20 प्रतिशत ड्यूटी लगाकर किसान की पीठ में छुरा घोपने का काम किया। भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर सोमवार को रादौर में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1509 बासमती वैरायटी पर ड्यूटी लगाते ही दो दिन में ही धान के रेट में बड़ी गिरावट आ गई है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी किसान को 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन किसान को अभी तक मुआवजा राशि नहीं दी गई है। प्रदेश सरकार किसान को बर्बाद करने का काम कर रही है। सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरा विरासत के चक्कर में किसानों को फंसा रखा है। अब किसानों को गन्ने की फसल का भी पोर्टल करवाना पड़ेगा। लेकिन भारतीय किसान यूनियन सरकार के हर तुगलकी फरमान का डटकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि यदि अबकी बार धान के रेट में व धान खरीद में कही भी दिक्कत आई तो भारतीय किसान यूनियन मंडी में जाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

उन्होंने सभी किसानों से निवेदन किया कि किसान संगठन में शामिल होकर तानाशाही सरकार को अपनी ताकत दिखाएं। देश में किसान का भला केवल किसान ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन देश में नरेश टिकैत, राकेश टिकैत व प्रदेश में रतनमान के नेतृत्व में समय-समय पर किसानों के हर मुद्दो को लेकर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ रही हैं। इस अवसर पर जयपाल चमरौडी, अशोक डांगी, महेंद्र कांबोज, साहिल सेतिया, कुलविंद्र सिंह, कर्ण चानना, मदनलाल, विनोद डांगी व राजेश रतनगढ माजरा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-Haryana Assembly Session : नूंह हिंसा और मंत्री संदीप सिंह को लेकर सदन में घमासान सीएम खट्टर बोले- हमने अगर बोलना शुरू किया तो...

Tags

Next Story