राशन कार्ड धारकों को गेहूं के साथ मिलेगा बाजरा

राशन कार्ड धारकों को गेहूं के साथ मिलेगा बाजरा
X
एएवाई कार्ड धारक 17 किलो ग्राम बाजरा एक रूपया प्रति किलोग्राम की दर से तथा 18 किलोग्राम गेहूं दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त कर सकते हैं।

बहादुरगढ़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी बीपीएल, एएवाई और ओपीएच कार्ड धारकों को नियमानुसार राशन की आपूर्ति जारी है। नवंबर माह में गेहूं के साथ बाजरा भी लाभार्थियों को मिलेगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को राशन वितरण पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि बताया कि इस बार राशन की सरकारी दुकानों से राशन लेने वाले को सरकार द्वारा चालू माह के दौरान गेंहू के साथ बाजरा भी बिक्री यंत्र के माध्यम से प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि एएवाई कार्ड धारक 17 किलो ग्राम बाजरा एक रूपया प्रति किलोग्राम की दर से तथा 18 किलोग्राम गेहूं दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बीपीएल और ओपीएच कार्ड धारक 2.5 किलोग्राम बाजरा (अढ़ाई किलो ग्राम) प्रति व्यक्ति एक रुपए प्रति किलो की दर से तथा 2.5 किलोग्राम गेहूं (अढाई किलो ग्राम) प्रति व्यक्ति दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त कर सकता है। सभी एएवाई तथा बीपीएल कार्ड धारक एक किलो ग्राम चीनी प्रति राशन कार्ड 13.50 रुपए प्रति किलो की दर से अपने संबंधित राशन डिपो धारक से प्राप्त कर सकते हैं।



Tags

Next Story