राशन डिपो होल्डर काे मिलेगा 2 रुपये प्रति किलो कमीशन

महेश कुमार.महेंद्रगढ़। प्रदेश के डिपो होल्डर को सितंबर माह से अनाज वितरण में 2 रुपये प्रति किलो कमीशन दिया जाएगा। हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव होलसेल लिमिटेड की ओर से डिपो होल्डर का कमीशन रिलीज कर दिया हैं। दिसंबर माह में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से नवंबर माह का कमीशन तथा सितंबर-अक्टूबर के कमीशन की बकाया राशि डिपो होल्डर के खाते में भेजी जाएंगी।
बता दें कि डिपो होल्डर एसोसिएशन लंबे समय से कमीशन बढ़ोत्तरी को लेकर संघर्ष कर रहीं हैं। अगस्त माह में डिपो होल्डर ने मुख्यमंत्री के साथ संवाद में कमीशन बढ़ाने की मांग रखी थी। जिसके बाद देर शाम मुख्यमंत्रत्री ने ट्वीट कर घोषणा की थी कि सितंबर माह से डिपो होल्डर को डेढ़ रुपये की बजाय 2 रुपये प्रति किलो कमीशन दिया जाएगा। शुक्रवार की देर शाम विभाग की ओर से नवंबर माह के कमीशन के 144510022 रुपये की राशि जारी कर दी गई हैं। विभाग की ओर से सितंबर- अक्टूबर की डेढ़ रुपये के हिसाब राशि जारी की गई थी। लेकिन देर शाम सिंतबर-अक्टूबर के कमीशन की 50 पैसे के हिसाब से बकाया 69575080 रुपये जारी कर दी हैं।
डिपो होल्डर के जिला प्रधान महाबीर प्रसाद ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री डिपो होल्डर लंबित मांगों का भी जल्द समाधान करेंगे। कुछ माह से डिपो होल्डर को कम राशन मिल रहा हैं। जिससे उन्हें वितरण में परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग है कि 300 कार्ड पर नया डिपो तथा 60 आयु मुद्दों को भी जल्द हल करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS