रत्नावली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह : 250 छात्र एवं छात्राएं संभालेंगे कमान

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा रत्नावली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर 2022 तक किया जा रहा है। रत्नावली टीम के रूप में 250 छात्र एवं छात्राएं रत्नावली समारोह की कमान संभालेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रत्नावली समारोह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा के लिए हरियाणवी संस्कृति का समागम बन चुका है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां चल रही हैं। विश्वविद्यालय के अलग-अलग मंचों पर 3 हजार से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। रत्नावली के माध्यम से हरियाणा की लोककला एवं संस्कृति का उत्कृष्ट स्वरूप देखने को मिलेगा। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि रत्नावली समारोह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए किसी कार्यशाला से कम नहीं है। इस समारोह के संचालन हेतु विश्वविद्यालय के सभी विभागों से रत्नावली टीम के रूप में आवेदन मांगे गए थे। रत्नावली टीम के लिए 250 छात्र-छात्राओं के आवेदन आमंत्रित हुए हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। 250 छात्रों को 8 कमेटियों में विभाजित किया गया है। मंच संचालन की टीम में 30 से अधिक छात्र एवं छात्राएं सभी मंचों पर मंच संचालन की व्यवस्था देखेंगे। प्रबंधन टीम में 30 से अधिक छात्र एवं छात्राएं रत्नावली टीमों की व्यवस्था में विश्वविद्यालय के अधिकारियों की सहायता करेंगे। इसके अतिरिक्त हेल्प डेस्क पर भी 10 छात्र एवं छात्राएं बाहर से आने वाली टीमों की सहायता हेतु रत्नावली से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे। बैक स्टेज टीम के रूप में 30 से अधिक छात्र एवं छात्राएं टीमों की तैयारी एवं प्रस्तुति में सहायता प्रदान करेंगे।
इसके साथ ही रत्नावली में बाहर जो स्टॉल लगाए जाएंगे उनके लिए भी 10 से अधिक छात्र एवं छात्राएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अनुशासन कमेटी में 20 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है। बाहर से आने वाली टीमों के पंजीकरण के लिए भी 10 से अधिक छात्र एवं छात्राएं व्यवस्था को देखेंगे। इसके अतिरिक्त हॉस्टिपटेलीटी कमेटी में 15 से अधिक छात्र एवं छात्राएं आंगुतक मेहमानों एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों के लिए हॉस्पिटैलिटी का कार्य संभालेगें। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग, गृह विज्ञान विभाग के दक्ष छात्र भी हॉस्पिटैलिटी के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र मंच संचालन के क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS