सफीदों के वार्ड आठ में पार्षद पद के लिए पुन: मतदान, ईवीएम की डिस्पले में खराबी के कारण चुनाव आयोग ने लिया फैसला

हरिभूमि न्यूज. जींद
सफीदों नगर पालिका प्रधान व पार्षद पद के चुनावों में मतगणना के दिन ईवीएम मशीन की डिस्पले में खराबी के चलते वार्ड नंबर आठ के पार्षद पद के लिए परिणाम सामने नहीं आ सका था। जिसके चलते चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को फिर से मतदान प्रक्रिया करवाई जा रही है। इस पुन: मतदान ने वार्ड आठ से चुनाव लड़ रही दोनों महिला प्रत्याशियों पिंकी रानी व मधु रानी सहित उनके समर्थकों की दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं। चुनाव आयोग ने पहले यहां पर तीन बूथ बनाए थे और अब उनकी संख्या घटाकर दो कर दी गई है। शुक्रवार को यहां पर इस वार्ड के 1393 मतदाता अपने मताधिकार का दोबारा प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 758 पुरूष व 635 महिला वोटर शामिल है। ये 1393 मतदाता फिर से अपने वार्ड के लिए पार्षदा का चयन करेंगे। मतदान के उपरांत ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि बुधवार को नगर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था कि राउंड नंबर 4 के दौरान गिनती में व्यवधान पैदा हो गया। इस राऊंड में वार्ड नंबर 8 के पार्षद पद के लिए जब मशीनों में परिणाम जानने की कोशिश की तो एक मशीन में डिस्पले नहीं आया। मतगणना में जुटे अधिकारियोंए कर्मचारियों व इंजीनियर ने काफी कोशिश की लेकिन मशीन में परिणाम डिस्पले नहीं हुआ। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने घोषणा की कि मशीन में डिस्पले नहीं आ रहा है। बैंगलोर से आए इंजीनियर इस मशीन में दर्ज मतों का प्रिंट निकालेंगे और उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने वार्ड नंबर 8 के परिणाम आगामी प्रक्रिया तक रोक लिया। उसके बाद काफी कोशिशों के बाद ना तो प्रिंट निकला और ना ही डिस्पले आया। जिस पर प्रशासन ने चुनाव आयोग इस सारे मामले की जानकारी दी। इसी बीच इस वार्ड की प्रत्याशी पिंकी रानी व उनके पति महावीर सैनी अपने समर्थकों को साथ लेकर मतगणना केंद्र के पास रोड पर धरने पर बैठ गए तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना स्थल पर लोगों को समझाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कर्मबीर सैनी मौके पर पहुंचे। वहां पर प्रत्याशी पिंकी रानी व उनके पति महावीर सैनी ने आरोप लगाया कि यह उनके साथ सरासर धोखा है तथा प्रशासन की सीधी.सीधी लापरवाही है। पिंकी रानी भारी मतों से इस वार्ड से जीती हुई है लेकिन उसे विजेता घोषित नहीं किया गया। उनका आरोप था कि चुनाव आयोग की ओर से आए बैल इंजीनियर के पास मशीन को ठीक करने के लिए पर्याप्त सामान नहीं था। इंजीनियर ने केवल मशीन को खोला और फिर से बंद कर दिया।
इस मशीन की एलईडी स्क्रीन व लीड को चेंज किया जा सकता था लेकिन इंजीनियर के पास ठीक करने के सामान के अभाव के कारण यह मशीन ठीक नहीं हो पाई और वार्ड को फिर से चुनाव की तरफ धकेल दिया गया है। किसी तरह एसडीएम सत्यवान मान व भाजपा नेता कर्मबीर सैनी ने लोगों को समझा.बुझाकर लोगों को धरने से उठाया। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से देर 24 जून को इस वार्ड के पार्षद पद के लिए पुन:निर्देश आए थे। 11 बजे तक यहां 25 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS