नई उद्योग नीति पर एसीएस एके सिंह ने क्या कहा, पढ़े

चंडीगढ़। हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) एके. सिंह ने कहा है कि हरियाणा में भी फार्मास्यूटिकल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं। नई उद्योग नीति में इस क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश की औद्योगित नीति अथवा एंटरप्राइजिज प्रमोशन पॉलिसी में इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया जाएगा।
ए.के. सिंह स्थानीय पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 'द फ्यूचर ऑफ फार्मा इंडस्ट्री' नामक विषय पर आयोजित वेबीनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति को बनाते समय हरियाणा (Haryana) के हर सेक्टर का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि करनाल में फार्मा पार्क और पानीपत में बल्क ड्रगस पार्क के निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है।
इस अवसर पर बोलते हुए भारत सरकार में फार्मास्यूटिकल विभाग के संयुक्त सचिव आईएएस नवदीप रिनवा ने कहा कि सरकार उच्च कोटि और उच्च गुणवत्ता वाली दवा के उत्पादन को प्रोत्साहित करेगी। उन्होनें कहा कि चीन उच्च कोटि के उत्पादन के कारण आर्थिक रुप से उत्पादन करने में सक्षम है, इसलिये भारतीय उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये सरकार भी उच्च कोटि और गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो दवा बनाने और दो मेडिकल उपकरण बनाने के हब स्थापित करने की योजना बनाई है।
इस अवसर पर बोलते हुए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा पूरी ताकत से फार्मा पार्कों के लिए बेहतरीन प्रस्ताव को पेश करेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा अपने रणनीतिक लाभ के कारण फार्मा पार्को की स्थापना के लिए आदर्श है, क्योंकि हरियाणा तीन तरफ से दिल्ली से घिरा हुआ है और घरेलू बाजार में लगभग 11 फीसदी तक पहुंच प्रदान करता है। प्रदेश की उत्कृष्टता सडक़ और हवाई क्नेक्टिविटी है।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर एन.के आहुजा ने बताया कि फार्मा पार्क की स्थापना के लिये फायदे सूचीबद्ध किये है जिसमें हरियाणा की फार्मा पॉलिसी भी शामिल है। जिसमे करनाल और पानीपत का निकटता के बोलीदाताओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर हरियाणा स्टेट चैप्टर के पूर्व चैयरमेन प्रणव गुप्ता, हरियाणा स्टेट चैप्टर के चैयरमेन मोहित जैन, ब्लक ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष बीआर सिकरी समेत कई प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS