जींद के XEN, SDO और 3 JE को चार्जशीट करने की सिफारिश, नुकसान की रिकवरी के भी आदेश, जानें पूरा मामला

जींद के XEN, SDO और 3 JE को चार्जशीट करने की सिफारिश, नुकसान की रिकवरी के भी आदेश, जानें पूरा मामला
X
जुलाई माह में बारिश के चलते नवनिर्मित रोहतक रोड और मिनी बाईपास धंस गए थे। रिपोर्ट के आधार पर सब्जेक्ट कमेटी ने नगर परिषद और पब्लिक हेल्थ को जिम्मेदार ठहराया है। जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया था।

हरिभूमि न्यूज. जींद

आखिर जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शहर के लोगों को न्याय दिलाने के लिए जो आवाज उठाई, उस पर कार्रवाई हुई। बुधवार को विधानसभा सब्जेक्ट कमेटी की बैठक का आयोजन चंडीगढ़ में किया गया। इस बैठक में डीसी नरेश नरवाल भी उपस्थित हुए और रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के आधार पर रोहतक रोड और मिनी बाईपास सड़क धंसने के मामले में सब्जेक्ट कमेटी ने नगर परिषद और पब्लिक हेल्थ को जिम्मेदार ठहराया है। नगर परिषद के एक्सईएन, एमई और जेई तथा पब्लिक हेल्थ के तत्कालीन एक्सईएन, एसडीओ व तीन जेई को चार्जशीट करने की सिफारिश की गई। साथ ही सड़क धंसने से हुए नुकसान की रिकवरी भी इन अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों से करने के आदेश दिए गए हैं। चार्जशीट दो माह के अंदर जारी कर कार्रवाई करनी होगी। वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी की जांच जारी रहेगी।

यह है मामला

गौरतलब है कि जुलाई माह में बारिश के चलते नवनिर्मित रोहतक रोड और मिनी बाईपास धंस गए थे। पब्लिक हैल्थ ने रोहतक रोड धंसने के लिए नगर परिषद और पब्लिक हेल्थ द्वारा दबाई पाइप लाइन की लीकेज के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जबकि नगर परिषद और पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारी अपने ऊपर लगे आरोप को नकार रहे थे और तीनों विभाग एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहे।

भाजपा विधायक ने निरीक्षण के लिए उठाई आवाज

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया था। उनकी मांग पर गत चार अगस्त को शहर में पीडब्ल्यूडी और पब्लिक हेल्थ के विकास कायोंर् का निरीक्षण करने आई विधानसभा सब्जेक्ट कमेटी की टीम ने रोहतक रोड और मिनी बाईपास की धंसी सड़कों का भी निरीक्षण किया। सब्जेक्ट कमेटी ने तीनों विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए थे कि किस विभाग की कितनी गलती है, ये तय करके वे रिपोर्ट दें। वहीं डीसी को भी विभागीय जांच करने के आदेश दिए गए थे।

सफीदों रोड की भी होगी दोबारा सैंपलिंग

पिछले साल पीडब्ल्यूडी ने शहर में सफीदों रोड की एक तरफ की सड़क बनाई थी। जिसकी गुणवत्ता पर विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा और आसपास के लोगों ने सवाल उठाए थे। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने इसके सैंपल भी भरवाए थे। विधानसभा सब्जेक्ट कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा की मौजूदगी में इस सड़क की दोबारा सैंपलिंग होगी।

Tags

Next Story