ITI Admission : कैथल के आईटीआई में रिकार्ड दाखिला, 96 प्रतिशत सीट हुई फुल

Kaithal News : भले ही इस बार दाखिले में कालेज व बहुतकनीकी की हालत खस्ता हो लेकिन आईटीआई का जादू युवा व युवतियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह हम नहीं बल्कि आईटीआई के दाखिला के आंकड़े कह रहे हैं। कैथल का आईटीआई जहां आनलाइन आवेदन में प्रदेश में टॉप टेन में रहा था तो वहीं अब दाखिले में भी अग्रणी रहा है। इस समय तक संस्थान में 1220 सीटों में से 1163 सीटों पर दाखिला हो चुका है। जो 57 सीट बकाया हैं उनमें अधिकतर पेड सीट हैं। पेड सीट पर युवाओं को 600 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होता है। कैथल के आईटीआई में 96 प्रतिशत तथा महिला कैथल में 93 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो चुका है।
करीब 96 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो चुका है तथा जो सीट शेष बची हैं, उन पर दाखिला प्रक्रिया 23 सितंबर तक जारी है। दाखिला पूरी तरह से मैरिट आधार पर किया जा रहा है। यदि जिले की बात की जाए तो जिले में 9 राजकीय और 10प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इनमें कुल 4500 सीटों पर दाखिला किया जा रहा है। सरकारी आईटीआई में दाखिला 95 प्रतिशत पार हो चुका है लेकिन प्राइवेट आईटीआई में आज भी दाखिला 70 प्रतिशत तक सिमट रहा है।
अग्निवीर में पांच अंक मिलने व ट्रेडसमैन की सीट का दिखा असर
इस बार सेना में अग्निवीर की भर्ती में आईटीआई पास युवाओं को डिप्लोमा के 5 प्रतिशत अंक दिए जा रहे हैं। यही नहीं सेना व रेलवे में ट्रेडसमैन की वैकेंसी निकाली जा रही हैं जिनमें आईटीआई का डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है। यही कारण है कि युवा बढ़ चढकर आईटीआई में दाखिला ले रहे हैं।
प्राइवेट कंपनियां दे रही हैं युवाओं को रोजगार
प्रदेश में नित नए उद्येाग धंधे स्थापित किए जा रहे हैं। सभी उद्योगों को कुशल कारीगरों की जरूरत होती है जो केवल आईटीआई से ही उपलब्ध हो पाते हैं। भले ही बीए या एमए करने के बाद रोजगार हासिल हो या न हो लेकिन आईटीआई का डिप्लोमा पास करने वाले युवाओं को कंपनियां अप्रैंटिस पर भी 10 से 12 हजार रुपये शिक्षुता भत्ता मुहैया करवा रही हैं। कुछ युवाओं का कहना है कि आईटीआई का डिप्लोमा करने के बाद युवाओं को विदेशों में भी आसानी से काम हासिल हो रहा है।
ऐसे लें दाखिला
अब तक जो युवा व युवतियां दाखिले से वंचित रहे हैं जो वे आईटीआई पोर्टल पर आनलाइन फार्म अपलोड करें। इसके उपरांत मैरिट कार्ड डाउनलोड कर 11 बजे से पूर्व संबंधित आईटीआई में जमा करवाएं। संबंधित आईटीआई द्वारा मैरिट के आधार पर रिक्त सीटों पर युवाओं को दाखिला दिया जा रहा है।
राजकीय आईटीआई कैथल के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि इस बार आईटीआई में रिकार्ड दाखिला हुआ है। आईटीआई की 96 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो चुका है। जो 4 प्रतिशत सीट बची हैं, उन पर भी दाखिला प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी 23 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। दाखिला पूरी तरह से मैरिट के आधार पर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- G20 Summit : अमेरिकी राजदूत और ब्राजील के प्रतिनिधियों ने खरीदी चंद्रकांत की कलाकृति
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS